रक्षाबंधन स्पेशल : राखी की थाली में शामिल करें ये चीजें, पड़ेगा शुभ प्रभाव

By: Ankur Mon, 03 Aug 2020 10:23:01

रक्षाबंधन स्पेशल : राखी की थाली में शामिल करें ये चीजें, पड़ेगा शुभ प्रभाव

आज देशभर में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा हैं जिसमें भाइयों की कलाई पर बहिन द्वारा बांधी गई खूबसूरत राखियां सजेंगी। हर बहिन भाई की सुरक्षा और शुभकामना के लिए रक्षासूत्र बांधती हैं और भाई की पूजा करती हैं। लेकिन पूजा के दौरान जरूरी हैं कि थाली में कई ऐसी चीजों को शामिल किया जाए तो शुभ फलदायक हो। आज इस कड़ी में हम आपको राखी की थाली कैसे सजाएं और इनमें इन चीजों को शामिल किया जाना चाहिए इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,rakhi special,rakhi 2020,rakhi thali ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राखी की थाली, राखी 2020, राखी स्पेशल, रक्षाबंधन स्पेशल

- सबसे पहले चांदी, पीतल, स्टील या ताम्बे की साफ स्वच्छ थाली लीजिए।
- अब इस थाली को गंगाजल से पवित्र कीजिए।
- थाली के दाएं तरफ गंगाजल का छोटा कलश रखें। कलश की पूजा करें।
- थाली के बाएं तरफ विषम संख्या में राखियों को खोल कर रख लीजिए।
- अब जो थाली में जगह बची है उसमें दाएं तरफ गंगाजल के पास एक से अधिक मिठाई रख लीजिए।
- थाली के सामने वाले हिस्से में कुमकुम, चावल (अधिक मात्रा में), केशर के धागे, सरसो के दाने, दुर्वा, मिश्री, हल्दी, 5 लौंग, 1 सुपारी, 1 पान कोर, एक पान बीडा और 5 पूजा बादाम सजाएं।
- 1, 5, 10 का सिक्का या चांदी का सिक्का साथ में रखें।

astrology tips,astrology tips in hindi,rakhi special,rakhi 2020,rakhi thali ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राखी की थाली, राखी 2020, राखी स्पेशल, रक्षाबंधन स्पेशल

- श्रीफल पर स्वस्तिक बना कर रखें।
- मौली और छोटे फुंदे रखें।
- पूजा की थाली में दही-मिश्री भी रखें। यह शुभ कार्य का प्रतीक है।
- अब चांदी,पीतल,मिट्टी,कांसे याअन्य पवित्र धातु का दीपक लें। इस दीपक में घी में डूबी फूल बत्ती लगाएं। दीपक की पूजा करें।
- टोपी,रुमाल या सिर ढंकने का कपडा भी रखें।
- थाली में ड्रायफ्रूट भी रखें।
- ताजा सुगंधित फूलों की पांखुरी भी बचे स्थान पर सहेज लीजिए।
- उपहार के लिए जगह बची हो तो रखें वरना उपहार अलग से भी रख सकते हैं।।।
- धूप बत्ती त्योहार मनाने के बाद घर में जलाएं।

ये भी पढ़े :

# रक्षाबंधन स्पेशल : समाप्त हुआ भद्राकाल, क्यों नहीं बांधी जाती इस समय राखी

# रक्षाबंधन स्पेशल : जानें राखी बांधने की शास्त्रीय विधि और मंत्र

# रक्षाबंधन स्पेशल : वैदिक राखी करेगी आपके भाई की रक्षा, जानें बनाने की विधि

# रक्षाबंधन स्पेशल : इन उपायों की मदद से आएगी जीवन में सुख-समृद्धि

# रक्षाबंधन स्पेशल : सोच-समझकर दें बहिन को उपहार, कहीं रिश्ते पर ना आ जाएं आंच

# रक्षाबंधन स्पेशल : राखी का होता हैं विशेष पौराणिक महत्व, जानें इसकी कथाएँ

# रक्षाबंधन स्पेशल : वास्तु के अनुसार इस तरह सजाएं अपनी थाली

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com