सावन स्पेशल : जीवन की परेशनियों को दूर करेगा बारिश का पानी

By: Ankur Mundra Thu, 16 July 2020 09:17:00

सावन स्पेशल : जीवन की परेशनियों को दूर करेगा बारिश का पानी

सावन का महीना चल रहा हैं और इन दिनों में बरसात से मौसम सुहाना हो जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बरसात का यह पानी जो कि ठंडक देने वाला होता हैं आपके जीवन की परेशानियों को भी आसानी से दूर कर सकता हैं। जी हाँ, बरसात के पानी से जुड़े कुछ उपायों की मदद से कई समस्याओं का निवारण किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको इन उपायों के बारे में बताने जा रहे है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

- यदि कर्ज नहीं उतर पा रहा है तो बारिश का पानी एक बाल्टी में एकत्रित कर लें और उसमें दूध डालकर भगवान स्मरण करके पूरे सावन माह में इसी तरह स्नान कर लें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपका कर्ज उतरने लगेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,rainwater remedies,life troubles,sawan special,sawan 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बरसात का पानी, सावन स्पेशल, सावन 2020

- यदि कारोबार में घाटा हो रहा हो तो पीतल के बर्तन में वर्षा जल एकत्रित करके माता लक्ष्मी और विष्णुजी का एकादशी के दिन इस जल से अभिषेक करें। इससे व्यापारिक घाटा नहीं होगा और अच्‍छी इनकम होने लगेगी

- यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो मिट्टी के घड़े को बारिश के पानी से भरकर उसे घर की ईशान या उत्तर दिशा में रख दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।

- एक कटोरी में बारिश का पानी भरकर छत पर रखकर जब उस पानी को अच्छे से धूप लग जाए तो उस पानी को अपने ईष्‍टदेव का नाम लेकर आम के पत्तों पर छिड़क दें। इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन की कमी दूर कर देती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,rainwater remedies,life troubles,sawan special,sawan 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बरसात का पानी, सावन स्पेशल, सावन 2020

- विवाह में परेशानी आ रही है तो वह बारिश का पानी एकत्रित करके भगवान गणेशजी का जलाभिषेक करें।

- यदि किसी भी प्रकार का रोग है या कोई संकट है तो तो सावना माह में बारिश का पानी एकत्रित करके महामृत्युंजय मंत्र के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

- यदि आपको लगता है कि घर में कोई नकारात्मक शक्ति है जिसके कारण कर्ज आदि जैसी परेशानी हो रही है तो किसी बर्तन में बारिश का पानी एकत्रित करके उसे हनुमानजी के सामने रख दें और पूरे सावन महीने प्रतिदिन 51 हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर उस पानी से घर के सभी हिस्सों में छिड़काव कर दें। इससे नकारात्मक शक्तियां हट जाएंगी।

ये भी पढ़े :

# सावन स्पेशल : इन 5 मंत्रों के जाप से मिलेगी शिवकृपा

# सावन स्पेशल : श्री गणेश के इन मंत्रों का जाप विशेष फलदायी

# सावन स्पेशल : घर में करें शिव के डमरू का आगमन, बनेंगे सभी बिगड़े काम

# सावन स्पेशल : जीवन संवार सकते हैं शिवजी द्वारा बताए गए कलयुग के ये राज

# सावन स्पेशल : शिव का प्रतीक हैं ये 12 चीजें, जानें इनका महत्व

# सावन स्पेशल : इन बदलावों से लाए घर में सुख-शांति

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com