कृष्ण जन्माष्टमी : इस तरह करें नंदलाला को प्रसन्न, मिलेगी असीम कृपा
By: Ankur Mundra Fri, 07 Aug 2020 09:29:29
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि कान्हा के भक्तों के लिए बहुत महत्व रखती हैं जो कि श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती हैं। इस दिन घरों और मंदिरों में उत्सव का माहौल रहता हैं। हांलाकि इस बार कोरोना के कहर के चलते नजारा थोडा अलग होगा। लेकिन घर पर रहकर इस दिन कुछ उपायों की मदद से भगवान श्रीकृष्ण की असीम कृपा पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में जो जन्माष्टमी के दिन जरूर करने चाहिए।
- जन्माष्टमी के दिन 7 कन्याओं को खीर या मिठाई खिलाने से पैसों से जुड़ी समस्या दूर होती है।
- जीवन में चल रही परेशानियों को दूर करने के लिए इस शुभ दिन पर बाल गोपाल जी को नारियल और बादाम का भोग लगाएं।
- घर पर बर्कत बनाएं रखने के लिए इस दिन पान के पत्ते पर तिलक से श्रीयंत्र बनाकर उसे अपनी तिजोरी में रखें।
- पीले चंदन में गुलाब की पंखुड़ियां और केसर को मिलाकर बाल गोपाल जी को तिलक कर खुद के माथे पर भी लगाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि व खुशियों का आगमन होगा।
- आर्थिक परेशानी से जुझ रहें लोगों को जन्माष्टमी के शुभ दिन पर सुबह नहाकर, साफ कपड़ें पहन कर भगवान श्रीकृष्ण को माथा टेके। फिर उनकी पूजा कर पीले रंग के फूल चढ़ाए। इससे आर्थिक परेशानी से जल्द ही राहत मिलेगी।
- जन्माष्टमी से 6 शनिवार तक श्मशान घाट से पानी लेकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।
ये भी पढ़े :
# कृष्ण जन्माष्टमी : इन उपायों की मदद से होगी अभीष्ट फल की प्राप्ति
# सपने में कब्रिस्तान देख घबराएं नहीं, होगी जीवन में तरक्की, जानें ऐसे ही शुभ संकेत
# संध्याकाल में कभी ना करें ये 6 काम, हमेशा रहेगा गरीबी का साया
# आज रखा जाएगा कजरी तीज का व्रत, जानें पूजाविधि और अन्य नियम