मोती के ये उपाय दूर करेंगे जीवन की परेशानियाँ, जानिए कैसे

By: Ankur Mon, 10 Sept 2018 08:24:23

मोती के ये उपाय दूर करेंगे जीवन की परेशानियाँ, जानिए कैसे

आपने मोतियों की माला देखी होगी, जो महिलाऐं अपने रूप को निखारने के लिए पहनती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन मोतियों का ज्योतिषीय रूप से भी बड़ा महत्व होता हैं। जी हाँ, चंद्र ग्रह का रत्न होता है मोती और जन्मकुंडली में चंद्र के शुभ फल को पाने के लिए मोती ही धारण किया जाता है। लेकिन इसी के साथ ही मोती के कई और भी ज्योतिषीय उपाय होते हैं, जिनसे हमें जीवन में फायदा होता हैं। तो आइये जानते हैं मोती के इन ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

* स्थायी संपत्ति

स्थायी संपत्ति की प्राप्ति के लिए मोती का यह प्रयोग जरूर करें। इसके लिए सात मध्यम आकार के असली मोती लें। इन सभी का कुल वजन 21 कैरेट से अधिक नहीं होना चाहिए। इन मोतियों को किसी भी माह की पूर्णिमा के दिन कच्चे दूध और गंगाजल से धोएं। एक सफेद रेशमी कपड़े की थैली में अक्षत के साथ इन सातों मोतियों को रखकर अपनी तिजोरी में रखें। प्रत्येक पूर्णिमा को इस पोटली को बाहर निकालकर धूप-दीप दिखाकर वापस तिजोरी में रख दें। इससे स्थायी संपत्ति बनी रहेगी।

* दूध के दांत आने में


छोटे बच्चों को दूध के दांत आने में बहुत तकलीफ होती है छोटे बच्चों को दूध के दांत आने में बहुत तकलीफ होती है। ऐसी स्थिति में मोती बहुत लाभ पहुंचाता है। जिन बच्चों के दांत आने वाले हों उन्हें चांदी के चांद के बीच में मोती जड़वाकर गले में पहना दें। इससे दांत बिना किसी तकलीफ के निकल आएंगे।

pearl measures,pearl,life problem ,मोती के उपाय,जीवन

* अपना प्रभाव बढ़ाने

आकर्षण प्रभाव बढ़ाने में भी मोती अत्यंक कारगर है। यदि आप चाहते हैं कि घर-परिवार और ऑफिस में सभी आपकी बात मानें, आपका सम्मान करें, या आप किसी स्त्री-पुरुष को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं तो यह प्रयोग किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को करें। चांदी की एक छोटी सी डिब्बी या ताबीज में एक छोटा असली मोती रखें। फिर इस डिब्बी को दाहिने हाथ में लेकर यह मंत्र सात बार बोलें।

* निर्णय क्षमता बढ़ाने के लिए

मस्तिष्क की उर्वरक क्षमता बढ़ाने, निर्णय क्षमता बढ़ाने और मानसिक शांति के लिए चांदी की अंगूठी में मोती पहनें। इससे कभी कोई निर्णय गलत नहीं होगा।

* नौकरी में भी फायदेमंद

नौकरी में तरक्की, अच्छी नौकरी की प्राप्ति और व्यापार व्यवसाय में लाभ के लिए भी चंद्र का शुभ होना आवश्यक है। क्योंकि चंद्र का प्रभाव मन-मस्तिष्क पर होता है। जब तक आपका मस्तिष्क शांत नहीं होगा आप किसी भी कार्य में सफल और फोकस्ड नहीं हो सकते। इसलिए मोती की माला धारण कर रखें। या 27 मोतियों वाला ब्रेसलेट पहनें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com