बजरंगबली को नाराज करती हैं मंगलवार के दिन की गई ये गलतियां

By: Ankur Tue, 25 Aug 2020 09:15:43

बजरंगबली को नाराज करती हैं मंगलवार के दिन की गई ये गलतियां

आज मंगलवार हैं और यह दिन राम के परमभक्त हनुमान जी को समर्पित हैं। आज के दिन सभी लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन इसी के साथ ही आपको आज के दिन कुछ बातों का ध्यान रखने की भी जरूरत होती हैं। क्योंकि कुछ काम ऐसे होते हैं जो मंगलवार के दिन नहीं किए जाते हैं और बजरंगबली को नाराज करते हैं। तो आइये जानते हैं उन गलतियों के बारे में जो बजरंगबली को रुष्ट करती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,tuesday remedies,lord hanuman ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, मंगलवार के वर्जित काम, भगवान हनुमान

- मंगलवार को गलती से भी उड़द दाल का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन उड़द खाने से शनि मंगल का संयोग आपकी सेहत के लिए कष्टकारी हो सकता है। उड़द का संबंध शनि से है।

- मंगलवार के दिन दाढ़ी बनवाना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करना बहुत ही अशुभ होता है। इससे मंगल दोष भी लगता है। बता दें, इसके लिए बुधवार का दिन बेस्ट माना जाता है।

- मंगलवार के दिन शृंगार का सामान न खरीदें। ऐसा माना जाता है कि इस दिन शृंगार का सामान खरीदने से वैवाहिक संबंधों में दरार आ जाती है। बता दें, इसके लिए सोमवार और शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है।

- मंगलवार के दिन नाखून काटना अशुभ माना जाता है। इस दिन ऐसा करने से आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,tuesday remedies,lord hanuman ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, मंगलवार के वर्जित काम, भगवान हनुमान

- मंगलवार के दिन काले रंग के वस्त्र न खरीदें और न ही पहनें। इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है।

- मंगलवार के दिन बड़े भाई से झगड़ा न करें। मंगल का संबंध बड़े भाई से माना गया है। भाई से विवाद मंगल को खराब करता है जिससे दुर्घटना और कष्ट का सामना करना पड़ता है। पारिवारिक जीवन में परेशानी बढ़ती है।

- इस दिन मछली नहीं खानी चाहिए। इस दिन मछली खरीदने और खाने वाले व्यक्ति का पैसा पानी की तरह बहकर खत्म हो जाता है।

- इस दिन भूमि नहीं खोदनी चाहिए। ऐसा करने से मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव बढ़ता है। इसका कारण यह है कि मंगल भूमिपुत्र माना गया है। इसलिए मंगलवार के दिन घर की नींव रखना भी शुभ नहीं माना गया है।

ये भी पढ़े :

# भूलकर भी ना करें इन 7 चीजों का दान, दुर्भाग्य से भर जाएगा आपका जीवन

# हथेली की रेखाओं के अनुसार करें देवी-देवता का पूजन, बनेंगे शुभ संयोग

# क्या नहीं हो पा रही आपकी शादी, वास्तु के इन उपायों से दूर करें बाधाएं

# गणेश चतुर्थी 2020 : आरती - शेंदुर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुखको

# गणेश चतुर्थी 2020 : आरती - सुखकर्ता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची

# गणेश चतुर्थी 2020 : आरती - जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com