नवरात्रि स्पेशल : मातारानी के नौ दिनों में करें ये आसान उपाय, होगी सभी मनोकामनाओं की पूर्ती
By: Ankur Fri, 12 Oct 2018 12:50:39
हर व्यक्ति की कामना होती है कि वह सभी सुखों की प्राप्ति करें और उसका जीवन सफलता से परिपूर्ण हो। इसके लिए व्यक्ति मेहनत भी बहुत करता है लेकिन इसी के साथ ही किस्मत का होना भी बहुत जरूरी हैं और उसके लिए देवी-देवताओं का आशीर्वाद बेहद जरूरी हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ आसान से उपाय लेकर आए हैं जिन्हें नवरात्रि के इन नौ दिनों में करके सभी मनोकामनाओं की पूर्ती की जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं नवरात्रि में किये जाने वाले इन उपायों के बारे में।
* नवरात्रि में दो जमुनिया रत्न लेकर उसे गंगा जल में डुबोकर घर के मंदिर में रखे फिर हर शनिवार को माता दुर्गा का स्मरण करते हुए उस जल को पूरे घर में छिड़क दें, घर के सदस्यों के बीच में प्रेम बड़ने लगेगा। इसके बाद पुन: इन रत्नों को गंगा जल में डुबोकर मंदिर में रख दें। इस प्रयोग को नवरात्र से ही शुरू करें तो अति उत्तम है।
* नवरात्रि में एक नए झाड़ू की दो सीकों को उल्टा सीधा रखकर नीले धागे से बांधकर घर के नैत्रत्य कोण (दक्षिण पश्चिम हिस्सा) में रखने से पति पत्नी के मध्य प्यार, परिवार के सदस्यों में सहयोग बड़ता है।
* दाम्पत्य जीवन में परस्पर प्रेम और सहयोग के लिए एक उपाय को अवश्य ही करे। लाल या काले गुंजा के पाँच दाने लेकर उसे एक मिटटी के बर्तन अथवा मिटटी के दिए में शहद भरकर उसमें डुबो कर सुरक्षित रख दें। जो भी यह उपाय कर रहा हो वह अपने जीवन साथी का नाम अवश्य ही लेते रहे। इस उपाय को अपने जीवन साथी या किसी को भी ना बताये इस उपाय को करने से पति पत्नी के मध्य किसी भी बात पर कलह नहीं होती है, प्रेम और आकर्षण बना रहता है
* नवरात्रि के शनिवार को सूर्योदय के पहले पीपल के ग्यारह पत्तें लेकर उन पर राम नाम लिख कर इन पत्तों की माला बनाकर इसे हनुमानजी को पहना दें। इससे कारोबार की सभी परेशानिया दूर होती है ,यह प्रयोग बिलकुल चुपचाप करें।
* नवरात्रि में आप अनावश्यक व्यय से बचें लेकिन यदि संभव हो तो इन दिनों सोने चाँदी के गहने, कपड़े, बर्तन आदि कुछ न कुछ नया सामान अपनी सामर्थ्य के अनुसार अवश्य ही खरीदें तथा इसे उपयोग में लाने से पहले माता के चरणों में लगायें। इससे घर में सुख सौभाग्य आता है स्थाई संपत्ति का वास होता है।