कई समस्याओं का समाधान कर सकता हैं मोरपंख, जानें इसके आसान उपाय

By: Ankur Mundra Tue, 04 Aug 2020 10:30:24

कई समस्याओं का समाधान कर सकता हैं मोरपंख, जानें इसके आसान उपाय

आप सभी ने मोरपंख तो देखा ही होगा जिसे सजावट के दौरान भी इस्तेमाल किया जाता हैं। श्री कृष्ण के सिर पर तो हमेशा मोरपंख रहता हैं जो इसकी महत्ता को और बढ़ाता हैं। ज्योतिष में मोरपंख को बहुत शुभ माना गया हैं और इससे किए गए आसान उपायों की मदद से आपकी कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको मोरपंख के उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन को सुगम बनाएंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

- मोरपंख से आप ग्रहों के अशुभ प्रभाव को भी कम कर सकते हैं। अगर आप ग्रह बाधा से पीड़ित हैं तो मोरपंख हाथ में लेकर 21 बार ग्रह शांति का मंत्र बोलकर पानी का छींटें लगाएं। और इसे किसी ऐसे उचित स्थान पर स्थापित करें, जहां से यह दिखाई देता रहे।

astrology tips,astrology tips in hindi,mor pankh remedies,astrology measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मोरपंख के उपाय, ज्योतिषीय उपाय

- घर के मुख्य द्वार पर मोरपंख लगाना बहुत ही शुभ रहता है, दरवाजे पर मोरपंख लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर मे प्रवेश नहीं करती है।

- किसी मंदिर में जाकर मोरपंख को राधा-कृष्ण के मुकुट में लगा दें, और 40 दिन बाद इसे वापस ले आएं, अब इस मोरपंख को तिजोरी या पैसों को रखने के स्थान पर रख दें। इससे आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी। और घर में बरकत आएगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,mor pankh remedies,astrology measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मोरपंख के उपाय, ज्योतिषीय उपाय

- जब बच्चों को नजर लग जाती है तो वे जोर-जोर से रोने लगते हैं, बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए छोटे शिशुओं को मोरपंख चांदी के ताबीज में पहनाएं।

- अगर आपका बच्चा बहुत रोता है, जिद्दी स्वभाव का हो गया है, तो मोरपंख के पंखे से हवा करें। ऐसा करने से बच्चा धीरे-धीरे करके जिद करना कम कर देगा।

- हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर लेकर, मंगलवार और शनिवार के दिन उनका नाम लेकर मोरपंख पर लगाएं और सुबह उठकर बिना किसी के टोके इस मोरपंख को बहते हुए जल में बहा दें। शत्रुबाधा से मुक्ति मिलेगी।

ये भी पढ़े :

# इन चीजों का घर में होना अशुभ, लाती हैं जीवन में पैसों की बर्बादी

# शनिदेव और हनुमानजी की कृपा दिलाएंगे शनिवार को किए गए ये उपाय

# इन लोगों के पास कभी नहीं ठहरता धन, बदलें अपनी आदतें

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com