आपकी गर्दन बताती है कई राज, इससे जानें इंसान का स्वभाव

By: Ankur Thu, 04 Oct 2018 1:02:10

आपकी गर्दन बताती है कई राज, इससे जानें इंसान का स्वभाव

हिन्दू धर्म में कई शास्त्रों का उल्लेख मिलता हैं, जिनका ज्ञान हर तरह से इंसान के जीवन से जुदा रहता हैं। ऐसा ही एक शास्त्र हैं सामुद्रिक शास्त्र जिसके अनुसार व्यक्ति की शारीरिक बनावट से उसके स्वभाव के बारे में आसानी से जाना जा सकता हैं। अर्थात आप किसी भी व्यक्ति को देखकर उसके बारे में जान सकते हैं। अज हम आपके लिए इस कड़ी में गर्दन के आकार से इंसान का स्वभाव जानने की जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

* छोटी गर्दन

सामान्य से छोटी गर्दन वाले लोग कम बोलने वाले, मेहनती व घमंडी हो सकते हैं। ऐसे लोगों पर आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए।

* मोटी गर्दन

जिसकी गर्दन सामान्य से ज्यादा मोटी होती है,ऐसे लोग क्रोध करने वाले होते हैं। ये लोग थोड़े मतलबी और घमंडी स्वभाव के होते हैं।

* सीधी गर्दन

जिन लोगों की गर्दन सीधी होती है, ऐसे लोग स्वाभिमानी और अपने नियमों के पक्के होते हैं। इन पर विश्वास किया जा सकता है।

astrology tips,nature of human,neck shape,nature learn form neck shape,nature ,स्वभाव, व्यक्ति का स्वभाव, गर्दन का आकार, गर्दन से जाने स्वभाव, ज्योतिष टिप्स

* लंबी गर्दन

सामान्य से ज्यादा बड़ी गर्दन वाले लोग बातूनी, मंदबुद्धि, अस्थिर, निराश और चापलूस स्वभाव के होते हैं।

* छोटी गर्दन

सामान्य से छोटी गर्दन वाले लोग कम बोलने वाले, मेहनती, अविश्वसनीय व घमंडी हो सकते हैं।

* सूखी गर्दन

ऐसी गर्दन जिसमें मांस कम हो और नसें दिखाई देती हो ऐसी गर्दन वाले लोग सुस्त, आलसी, गुस्सेल, कम समझ वाले हो सकते हैं।

* ऊंट जैसी गर्दन

पतली व ऊंची गर्दन वाले ऐसे सहनशील व मेहनती होते हैं। हालांकि ये लोग धोखेबाज और स्वार्थी स्वभाव के भी हो सकते हैं।
* आदर्श गर्दन
ऐसी गर्दन वाले लोग कला प्रेमी होते हैं। ये स्वभाव से सरल होते हैं ऐसे लोग सुख का जीवन जीते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com