कृष्ण जन्माष्टमी : इन उपायों की मदद से होगी अभीष्ट फल की प्राप्ति

By: Ankur Fri, 07 Aug 2020 09:19:28

कृष्ण जन्माष्टमी : इन उपायों की मदद से होगी अभीष्ट फल की प्राप्ति

आने वाली 12 अगस्त, बुधवार को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि हैं जिसे श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता हैं। सभी भक्तगण श्रीकृष्ण की भक्ति में तल्लीन रहते हैं और उनका आशीर्वाद पाने की चाहत रखते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भक्तों के लिए शुभता लेकर आता हैं। इस दिन किए गए कुछ उपाय आपको अभीष्ट फल की प्राप्ति करवाते हैं और जीवन की चिंताओं को दूर करने का काम करते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण जी के मंदिर में जटा वाला नारियल और कम से कम 11 बादाम चढ़ाएं। ऐसी मान्यता है कि जो जातक जन्माष्टमी से शुरूआत करके कृष्ण मंदिर में लगातार सत्ताइस दिन तक जटा वाला नारियल और बादाम चढ़ाता है उसके सभी कार्य सिद्ध होते है, उसको जीवन में किसी भी चीज़ का आभाव नहीं रहता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,krishna janmashtami 2020,krishna janmashtami measures,lord krishna ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, कृष्ण जन्माष्टमी 2020, कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय, भगवान श्री कृष्णा

- जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता अर्पित करें फिर उसके बाद उस पत्ते पर रोली से श्री मंत्र लिखकर उसे अपनी तिजोरी में रख लें। इस उपाय से लगातार धन का आगमन होता रहता है।

- जन्माष्टमी के दिन कृष्ण मंदिर जाकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मन्त्र की 11 माला जाप करें। इस उपाय से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकता है। "मंत्र- क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरी: परमात्मने प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः"।

- अपने जीवन में सभी तरह की सुख समृद्धि प्राप्त करने के लिए जन्माष्टमी के दिन पीले चंदन, केसर, गुलाबजल मिलाकर माथे पर टीका-बिंदी लगाएं। यह काम हर गुरुवार को करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,krishna janmashtami 2020,krishna janmashtami measures,lord krishna ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, कृष्ण जन्माष्टमी 2020, कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय, भगवान श्री कृष्णा

- जन्माष्टमी के दिन प्रात: दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें । इसके बाद यह उपाय हर शुक्रवार को करें । इस उपाय को करने वाले जातक से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं। इस उपाय को करने से समस्त मनोकामनाएँ पूर्ण होती है।

- भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबर धारी भी कहलाते हैं, पीतांबर धारी का अर्थ है जो पीले रंग के वस्त्र पहनने धारण करता हो। इसलिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन किसी मंदिर में भगवान के पीले रंग के कपड़े, पीले फल, पीला अनाज व पीली मिठाई दान करने से भगवान श्रीकृष्ण व माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न रहते हैं, उस जातक को जीवन में धन और यश की कोई भी कमी नहीं रहती है।

ये भी पढ़े :

# सपने में कब्रिस्तान देख घबराएं नहीं, होगी जीवन में तरक्की, जानें ऐसे ही शुभ संकेत

# संध्याकाल में कभी ना करें ये 6 काम, हमेशा रहेगा गरीबी का साया

# आज रखा जाएगा कजरी तीज का व्रत, जानें पूजाविधि और अन्‍य नियम

# राम नाम की महिमा : राम नाम से पानी पर चलने लगा व्यक्ति

# राम मंदिर भूमि पूजन : राम नाम की महिमा दर्शाती हैं कबीर पुत्र कमाल से जुड़ी यह कथा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com