गणेश चतुर्थी 2020 : जानें किस तरह की मूर्ती स्थापना से होगा आपका बेड़ापार

By: Ankur Mundra Sat, 22 Aug 2020 08:59:11

गणेश चतुर्थी 2020 : जानें किस तरह की मूर्ती स्थापना से होगा आपका बेड़ापार

10 दिन तक चलने वाले गणेश महोत्सव की शुरुआत आज 22 अगस्त, शनिवार गणेश चतुर्थी के पर्व से होती हैं। आज गणपति जी की मूर्ती की स्थापना कर उनकी सेवा की जाती हैं और 1 सितंबर अन्नत चतुर्दशी के दिन विसर्जन के साथ पूर्ण होगा। गणेश स्थापना 10 दिन के लिए ना की जा सके, तो एक दिन, तीन दिन, पांच दिन के लिए भी कर सकते हैं। इस दिन मिट्टी या गोबर की मूर्ती बनाकर स्थापना की जाती हैं। मूर्ती में गणेश जी की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। आइये जानते हैं किस तरह की मूर्ती आपका बेड़ापार करेगी।

- शास्त्रों में कहा गया है कि हर रंग की मूर्ति के पूजन का फल भी अलग होता है। पीले रंग और लाल रंग की मूर्ति की उपासना को शुभ माना गया है। पीले रंग की प्रतिमा की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,ganesh chaturthi,ganesh chaturthi special,ganesh chaturthi 2020,lord ganesha,murti sthapana ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गणेश चतुर्थी, गणेश चतुर्थी स्पेशल, गणेश चतुर्थी 2020, भगवान गणेश, मूर्ती स्थापना

- सफेद रंग के गणपति की उपासना से ऋणों से मुक्ति मिलती है।

- चार भुजाओं वाले लाल गणपति की उपासना से सभी संकट दूर होते हैं।

- बैठे हुए गणपति की मूर्ति ही खरीदें। इन्हें घर में रखने से स्थाई धन लाभ होता है।

- गणेश जी की ऐसी मूर्ति ही घर के लिए खरीदें, जिसमें उनकी सूंड बाईं ओर मुड़ी हो।

- भगवान श्रीगणेश की मूर्ति स्थापना के समय ध्यान रखना चाहिए कि उनके एक हाथ में अंकुश, मोदक और उनका टूटा हुआ दांत होना चाहिए। एक हाथ आशीर्वाद देते हुए होना चाहिए। साथ में उनकी सवारी मूषक भी हो।

- भगवान श्रीगणेश के मुख की तरफ समृद्धि, सिद्धि, सुख और सौभाग्य होता है। ध्यान रखें कि मूर्ति का मुख दरवाजे की ओर नहीं होना चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,ganesh chaturthi,ganesh chaturthi special,ganesh chaturthi 2020,lord ganesha,murti sthapana ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गणेश चतुर्थी, गणेश चतुर्थी स्पेशल, गणेश चतुर्थी 2020, भगवान गणेश, मूर्ती स्थापना

- दायीं ओर सूंड वाले गणपति देर से प्रसन्न होते हैं, जबकि बाईं ओर सूंड वाले गणपति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।

- घर में भगवान श्रीगणेश की मूर्ति इस प्रकार स्‍थापित करें कि उनकी पीठ किसी भी कमरे की ओर न हों। कभी भी सीढ़ियों के नीचे भगवान की मूर्ति स्‍थापित न करें। वास्‍तु के अनुसार ऐसा करने से घर में दुर्भाग्‍य आता है।

- गणेश चतुर्थी पर बच्चों के अध्ययन कक्ष में भगवान श्रीगणेश की मूर्ति लगाना श्रेष्ठ माना जाता है।

- गणेश चतुर्थी पर पूजा के दौरान तुलसी अर्पित नहीं करनी चाहिए।

- घर में भगवान श्रीगणेश की बैठी हुई प्रतिमा जबकि कार्यस्थल पर अन्य मुद्राओं वाले रूप की मूर्ति रखी जा सकती है।

- ध्यान रखें कि भगवान श्रीगणेश के दोनों पैर जमीन को स्पर्श कर रहे हों।

- एक ही जगह पर भगवान श्रीगणेश की दो मूर्ति एक साथ न रखें।

ये भी पढ़े :

# गणेश चतुर्थी 2020 : आज की जाएगी गणपति जी की स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त

# गणेश चतुर्थी 2020 : पूजा के दौरान राशि अनुसार इन मन्त्रों का जाप रहेगा शुभ

# गणपति बप्पा से जुड़ी ये बातें बेहद रोचक, जानें और पाए इनका फायदा

# गणेश चतुर्थी 2020 : कोरोना काल में इस तरह करें गणपति जी को प्रसन्न, जानें पूजन विधि

# गणेश चतुर्थी 2020 : कब करें गणपति जी की स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com