कृष्ण जन्माष्टमी : आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे ये उपाय, होगी बेशुमार बरकत

By: Ankur Mundra Mon, 10 Aug 2020 09:57:36

कृष्ण जन्माष्टमी : आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे ये उपाय, होगी बेशुमार बरकत

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पावन पर्व दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाता हैं। हांलाकि इस बार कोरोना के चलते माहौल नरम रहने वाला हैं। भाद्रपद कृष्ण अष्टमी का यह दिन इस बार 12 अगस्त को मनाया जाना है। इस दिन भक्तगण उपवास रखते हुए श्रीकृष्ण की आराधना करते हैं और मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद प्राप्त करते है। इस दिन कुछ उपायों को कर घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली लाई जा सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताते हैं जिसे जन्माष्टमी की रात को करने से शुभफल की प्राप्ति होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,janmashtami,astrology measures,lord krishna ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जन्माष्टमी, भगवान श्रीकृष्ण, मनोकामनाओं की पूर्ती

- इस खास दिन पर नंदलाला को शंख में दूध डालकर अभिषेक करें। उसके बाद देवी लक्ष्मी की पूजा- अर्चना करें। इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी।
- कान्हा जी और उनके बड़े भाई बलराम जी को राखी जरूर बांधें।
- इस दिन कृष्ण जी के झूले को सुंदर फूलों से सजाकर उन्हें उसमें बिठाकर झूला झूलाए।|
- कान्हा को आप जो भी प्रसाद चढ़ाने वाले हो उसमें तुलसी के पत्ते जरूर डालें।
- कृष्ण जन्माष्टमी के दिन धार्मिक स्थल पर जाकर या गरीबों को फल और अनाज दान करने से शुभफल की प्राप्ति होती है।
- धन और संतान प्राप्ति के लिए घर पर गाय और बछड़े की तस्वीर लगाएं।

astrology tips,astrology tips in hindi,janmashtami,astrology measures,lord krishna ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जन्माष्टमी, भगवान श्रीकृष्ण, मनोकामनाओं की पूर्ती

- भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में उनका प्रिय मोर पंख जरूर शामिल करें।
- कान्हा को साबुदाना या चावल से तैयार खीर का भोग लगाएं। इससे समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
- घर पर देवी लक्ष्मी का वास पाने के लिए घर या किसी मंदिर में केले के 2 पौधे लगाएं।
- जन्माष्टमी की रात भगवान श्रीकृष्ण की विधि वत और सच्चे मन से पूजा कर उन्हें माखन- मिश्री का भोग लगाएं। इससे घर में सुख-शांति और खुशनुमा माहौल बना रहेगा।
- जन्माष्टमी की रात ठीक 12 बजे साबुत उड़द की काली दाल और चावल को मिलाएं। फिर उसे घर के बाहर किसी एकांत जगह पर जाकर किसी गड्ढ़े में दबा दें। ऐसा करने से घर में मौजूद नेगेटिविटी दूर हो जाएगी।

ये भी पढ़े :

# कृष्ण जन्माष्टमी : अपनी मनोकामना के अनुसार करें विशेष मंत्रों का जाप

# कृष्ण जन्माष्टमी : इन 10 चीजों से मिलेगा कान्हा जी का विशेष आशीर्वाद

# कृष्ण जन्माष्टमी : इस तरह करें नंदलाला को प्रसन्न, मिलेगी असीम कृपा

# कृष्ण जन्माष्टमी : इन उपायों की मदद से होगी अभीष्ट फल की प्राप्ति

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com