मुनि तरुण सागर जी के 10 कड़वे प्रवचन, बदल देंगे जीवन जीने का नजरियाँ
By: Priyanka Maheshwari Fri, 31 Aug 2018 3:27:14
दिगम्बर सम्प्रदाय को मानने वाले 'जैन मुनि तरुण सागर' की अभी कुछ दिनों से स्वास्थ्य में गिरावट आई हैं और उन्होंने अन्न-जल का त्याग भी कर दिया हैं। वैसे मुनि तरुण सागर का असली नाम पवन कुमार जैन है। इन्हें अपनी किताब कड़वे प्रवचन के कारण क्रांतिकारी संत कहा जाता है। आज हम आपको इनके प्रमुख 10 कडवे प्रवचन बताने जा रहे हैं। जो इनके अनुयायियों का मार्ग प्रदर्शन करते हैं। तो आइये जानते हैं मुनि तरुण सागर जी के 10 कडवे प्रवचन।
* तुम्हारी वजह से कोई इ्ंसान दुखी रहे
अगर तुम्हारी वजह से कोई इ्ंसान दुखी रहे तो समझ लो ये तुम्हारे लिए सबसे बड़ा पाप है, ऐसे काम करो कि लोग तुम्हारे जाने के बाद दुखी होकर आसूं बहाए तभी तुम्हें पुण्य मिलेगा।
* गुलाब कांटों में भी हंसता है
गुलाब कांटों में भी हंसता है इसलिए लोग उसे प्रेम करते हैं, तुम भी ऐसे काम करो कि तुमसे नफरत करने वाले लोग भी तुमसे प्रेम करने पर विवश हो जायें।
* हंसते मनुष्य हैं कुत्ते नहीं
हंसने का गुण केवल मानवों को मिला है इसलिए जब भी मौका मिले मुस्कुराइये, कुत्ता चाहकर भी मुस्कुरा नहीं सकता।
* प्रेम से जीतो
इंसान को आप दिल से जीतो तभी आप सफल हैं, तलवार के बल पर आप जीत हासिल कर सकते हैं लेकिन प्यार नहीं पा सकते हैं।
* जो सहता है वो ही रहता है
अपने अंदर इंसान को सहनशक्ति पैदा करनी चाहिए क्योंकि जो सहता है वो ही रहता है, जो नहीं सहता वो टूट जाता है।
* किसी को बदल नहीं सकते
परिवार में आप किसी को बदल नहीं सकते हैं लेकिन आप अपने आप को बदल सकते हैं, आप पर आपका पूरा अधिकार है।
* जीवन का सार
पूरी दुनिया को आप चमड़े से ढ़क नहीं सकते हैं लेकिन आप अगर चमड़े के जूते पहनकर चलेंगे तो दुनिया आपके जूतों से ढ़क जायेगी, यही जीवन का सार है।
* कन्या भ्रूण हत्या
तरुण सागर ने कहा, जिनकी बेटी ना हो उन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए और जिस घर में बेटी ना हो वहां शादी करनी ही नहीं चाहिए और जिस घर में बेटी ना हो उस घर से साधु-संत भिक्षा ना लें।
* राजनीति और धर्म पति-पत्नी
तरुण सागर ने कहा था कि राजनीति को हम धर्म से ही कंट्रोल कर सकते हैं। धर्म पति है, राजनीति पत्नी। हर पति की ये ड्यूटी होती है कि वो अपनी पत्नी को सुरक्षा दे, हर पत्नी का धर्म होता है कि वो पति के अनुशासन को स्वीकार करे, ऐसा ही राजनीति और धर्म के भी साथ होना चाहिए क्योंकि बिना अंकुश के हर कोई खुले हाथी की तरह हो जाता है।
* भगवाकरण नहीं है बल्कि शुद्धिकरण
तरुण सागर ने कहा था कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर आरोप लगा था कि उन्होंने ने राजनीति का भगवाकरण कर दिया है लेकिन वो गलत हैं क्योंकि उन्होंने भगवाकरण नहीं बल्कि राजनीति का शुद्दिकरण किया है।