आज हैं हरतालिका तीज का व्रत, राशि अनुसार पूजा कर पाए शिव-पार्वती का आशीर्वाद
By: Ankur Mundra Fri, 21 Aug 2020 08:18:33
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया का दिन हरतालिका तीज के रूप में जाना जाता हैं जो कि शिव-पार्वती को समर्पित होता हैं। आज के दिन शादीशुदा महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु और कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की चाहत में व्रत रखती हैं। इस दिन शिव-पार्वती की पूजा कर उनका आशीर्वाद माँगा जाता हैं ताकि जीवन की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण किया जा सकें। इसलिए आज हम आपके लिए राशि अनुसार पूजां करने से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं ताकि उचित फल प्राप्त हो सकें। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
मेष : माताजी को लाल रंग का वस्त्र चढ़ाएं व ॐ नमस्ते रुद्राय नम: का जाप करें।
वृषभ : माताजी को चुनरी चढ़ाएं व ॐ शोमाय नम: का जाप करें।
मिथुन : माताजी को हरे पत्ते व मेहंदी चढ़ाएं साथ ही ॐ सोमप्रियाय नम: का जाप करें।
कर्क : माताजी को चांदी की बिछिया चढ़ाएं व ॐ सिद्धैश्वर्यै नम: का जाप करें।
सिंह : माताजी को गुलाबी चुनरी चढ़ाएं व ॐ रुद्राय नम: का जाप करें।
कन्या : माताजी को हरे वस्त्र चढ़ाएं व ॐ शंभवे नम: का जाप करें।
तुला : माताजी को पंचधातु का कड़ा चढ़ाएं व ॐ त्रिशूलाय नम: का जाप करें।
वृश्चिक : माताजी को सिंदूरी वस्त्र चढ़ाएं व ॐ महेश्वराय नम: का जाप करें।
धनु : माताजी को पीला वस्त्र चढ़ाएं व ॐ पार्वती प्रियाय नम: का जाप करें।
मकर : माताजी को मोती चढ़ाएं व ॐ पशुपतये नम: का जाप करें।
कुंभ : माताजी को लाल चुनरी चढ़ाएं व ॐ अंगारेश्वराय नम: का जाप करें।
मीन : माताजी को पीला फूल चढ़ाएं व ॐ शिवाय नम: का जाप करें।
ये भी पढ़े :
# गणपति बप्पा से जुड़ी ये बातें बेहद रोचक, जानें और पाए इनका फायदा
# बिना दूर्वा के गणपति जी की पूजा है अधूरी, जानें इसका महत्व
# इन आसान उपायों से पाएं ग्रहों की शांति, दूर होगी जीवन की परेशानियां
# गणेश चतुर्थी 2020 : कोरोना काल में इस तरह करें गणपति जी को प्रसन्न, जानें पूजन विधि
# गणेश चतुर्थी 2020 : कब करें गणपति जी की स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त