Ganesh Chaturthi 2018 : इन मंत्रों का जाप करता है गणपति को प्रसन्न, जानें और अपना जीवन सँवारे
By: Priyanka Maheshwari Thu, 20 Sept 2018 5:20:53
सर्वप्रथम पूजे जाने वाले गणपति जी की प्रसन्नता व्यक्ति के जीवन के सब दुख-दर्द दूर करती हैं और सुख-समृद्धि लेकर आती हैं। गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए गणेशोत्सव से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता हैं। गणेशोत्सव के इन दिनों में की गई गणपति जी की पूजा उचित फल प्रदान करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ मन्त्रों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनका जाप कर गणपति जी की पूजा करेंगे तो शुभ्ब फल प्राप्त होगा। तो आइये जानते हैं इन मन्त्रों के बारे में।
* श्री महागणपति प्रणव मूलमंत्र: ऊँ । ऊँ वक्रतुण्डाय नम: ।।
* श्री महागणपति प्रणव मूलमंत्र: ऊँ गं ऊँ । महाकर्णाय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ती प्रचोदयात् ।।
* ऊँ गं गणपतये नम:। ऊँ श्री गणेशाय नम: ।।
* ऊँ नमो भगवते गजाननाय । ऊँ वक्रतुण्डाय हुम् ।।
* श्री गणेशाय नम: । महाकर्णाय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ती प्रचोदयात् ।।
* ऊँ श्री गणेशाय नम: । ऊँ गं गणपतये नम: ।।
* ऊँ वक्रतुण्डाय हुम् । ऊँ गं ऊँ ।।
* ऊँ हीं श्रीं क्लीं गौं ग: श्रीन्महागणधिपतये नम: ।।
* हीं श्रीं क्लीं गौं वरमूर्र्तये नम: । ऊँ गं गणपतये नम: ।।
* हीं श्रीं क्लीं नमो भगवते गजाननाय । ऊँ वक्रतुण्डाय हुम् ।।
* श्री गजानन जय गजानन। ऊँ गं ऊँ ।।
* महाकर्णाय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ती प्रचोदयात् ।।