गजलक्ष्मी व्रत दिलाता हैं धन-समृद्धि, राशिनुसार इस तरह करें पूजन

By: Ankur Thu, 10 Sept 2020 07:22:15

गजलक्ष्मी व्रत दिलाता हैं धन-समृद्धि, राशिनुसार इस तरह करें पूजन

श्राद्ध पक्ष जारी हैं जो कि पितरों की संतृप्ति के लिया जाना जाता हैं। लेकिन इसी के साथ ही आज महालक्ष्मी पर्व यानी गजलक्ष्मी व्रत है जिसे दिवाली से भी अधिक महत्व वाला माना जाता हैं। इस दिन विधि-विधान से की गई पूजा आपके जीवन में धन-समृद्धि लाने का काम करती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए महालक्ष्मी व्रत के दिन राशिनुसार किए जाने वाले उपायों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके लिए शुभ फलदायी साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

मेष राशि

इस राशि के जातक अगर ऋण से त्रस्त हैं तो मिट्टी के हाथी के समक्ष 'ऋणहर्ता मंगल स्तोत्र' का पाठ करना चाहिए इससे ऋण उतरने लगता है।

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों के लिए गजलक्ष्मी व्रत से हर शुक्रवार को श्री विष्णु-लक्ष्मी का पूजन करने से धन व नाम मिलता है। इस प्रयोग को कम से कम एक साल तक करें यानी अगले गजलक्ष्मी व्रत तक करें चमत्कार स्वयं देखें।

astrology tips,astrology tips in hindi,gajalaxmi vrat,remedies according to zodiac sign ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गजलक्ष्मी व्रत, राशिनुसार व्रत के उपाय

मिथुन राशि

चांदी का हाथी बनवाकर श्री लक्ष्मी के मंत्रों से पूरित कर गल्ले में रखें निश्चित ही धनलाभ होता है। धन का भंडार भरा रहता है तथा परिवार में व्यक्ति प्रसन्न और सुखी रहता है।

कर्क राशि

रात को केले के पत्ते पर दूध-भात रख कर चंदमा और मिट्टी के हाथी को दिखाएं और मंदिर में पंडितजी को दान दें। इससे धन प्राप्ति के प्रबल योग बनते हैं।

सिंह राशि

मिट्टी का हाथी बनवाकर उस पर चांदी या सोने का गहना चढ़ाएं और 'ॐ नमो नारायणाय’मंत्र का श्री विष्णु जी के सम्मुख जाप करें, विशेष धनलाभ होगा।

कन्या राशि

लाजावर्त नग को चांदी में जड़वाकर लक्ष्मी के मंत्रों से अभिमंत्रित कर मिट्टी के हाथी को चढ़ाने से जातक धनवान बनता है।

तुला राशि

चांदी या सोने के हाथी पर कमल का फूल चढ़ाएं। मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है व यश मिलता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,gajalaxmi vrat,remedies according to zodiac sign ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गजलक्ष्मी व्रत, राशिनुसार व्रत के उपाय

वृश्चिक राशि

मिट्टी के हाथी के समक्ष घी व सरसो तेल के दो बड़े दीपक जलाएं। किसी भी लक्ष्मी मंत्र की 21 माला जाप करें तो अक्षय धन की प्राप्ति होती है।

धनु राशि

सुंदर पीले वस्त्र धारण कर मिट्टी के हाथी पर विविध अलंकार अर्पित करें। मां लक्ष्मी की कृपा चारों तरफ से बरसने लगेगी।

मकर राशि

किसी भी सजीव हाथी को सवा दर्जन केले खिलाएं और मिट्टी के हाथी को वस्त्रालंकार अर्पित करें। आश्चर्यजनक रूप से हर बाधा दूर होगी और धन की समृद्धि बढ़ेगी।

कुंभ राशि

चांदी का हाथी बनवाकर उसी की पूजा करें। साथ में मिट्टी का हाथी दीये जलाकर सजाएं और पूजन करें। चांदी के सिक्के चढ़ाएं। यश, सुख, समृद्धि, वैभव, ऐश्वर्य और सौभाग्य से जीवन चमक उठेगा।

मीन राशि

11 हल्दी की गांठों को पीले कपड़े में रख कर लक्ष्मी मंत्र की 11 माला जाप कर तिजोरी में रख दें। रोजाना वहां दीया जलाए तो व्यापार की प्रबल उन्नति होने लगती है।

ये भी पढ़े :

# सर्वपितृ अमावस्या पर इन उपायों से पाए सभी पितरों का आशीर्वाद

# विभिन्न प्रकार के होते हैं श्राद्ध, जानें इससे जुड़ी जानकारी और नियम

# श्राद्ध पक्ष 2020 : इन संकेतों से जानें पितर प्रसन्न हैं या नाराज

# विधिपूर्वक संपन्न करें श्राद्ध, इन बातों का ध्यान रख पाए पितरों का आशीष

# क्या हैं पितरों की अतृप्ति का कारण, क्यों किया जाता हैं श्राद्ध

# श्राद्ध में इन 10 चीजों का दान पितरों की आत्मा को करता हैं संतुष्ट

# श्राद्ध न करना बन सकता हैं कई परेशानियों का कारण, जानें क्यों

# श्राद्ध का भोजन करने वाले ब्राह्मण को भी करना चाहिए इन नियमों का पालन

# कुतप काल होता हैं श्राद्ध का सर्वश्रेष्ठ समय, पितृगण होते हैं संतुष्ट

# श्राद्ध के भोजन में बर्तनों का भी विशेष महत्व, जानें और पाएं लाभ

# गलती से भी ना करें इन जगहों पर श्राद्ध, जानें जरूरी जानकारी

# श्राद्धकर्ता को जरूर करना चाहिए इन नियमों का पालन, होगी पुण्य की प्राप्ति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com