हर सपने का होता है विशेष महत्व, जानें उनको जो देते है खुशियों के संकेत
By: Ankur Thu, 25 Oct 2018 2:30:06
क्या अपने कभी स्वप्न शास्त्र का नाम सुना है। यह एक ऐसा शास्त्र है जिसमें इंसान द्वारा देखे गए सपनों का विस्तृत ज्ञान और महत्व बताया गया हैं। जी हाँ, हर सपने का अपना विशेष अर्थ निकलता हैं जो हमारे जीवन की घटनाओं से जुड़ा होता हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सपने लेकर आए हैं जो आपके जीवन में आने वाली खुशियों का संकेत देते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे सपनों के बारे में जो दर्शाते है कि घर में आने वाली है बड़ी खुशी।
* स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में सांप दिखने लगे तो इसका मतलब है कि आपके घर में नए मेहमान का आगमन हो सकता है यानी आपके घर में संतान का जन्म हो सकता है। यह सपना धन लाभ का भी सूचक माना जाता है।
* अनार का फल दिखना मतलब धन लाभ भी और संतान प्राप्ति भी।
* अगर सपने में आप आम से लदे हुए पेड़ को देखते हैं तो यह संकेत है कि आपके घर में खुश खबरी आने वाली है।
* सपने में ईमली खाते हुए देखने का मतलब है आपके घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।
* छोटे बच्चे को खेलते हुए देखने का मतलब है आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी और संतान प्राप्ति का योग बनेगा।
* महिलाओं का सेव खाते हुए देखने का मतलब है कि खुशखबरी आने वाली है। वह मां बन सकती हैं। गोद में और फलों की टोकरी देखने का मतलब भी संतान प्राप्ति माना गया है।
* सपने में दर्पण देखने का मतलब है कि आपको जल्दी ही संतान सुख मिलेगा।
* सपने में लाल फूल का दिखना अच्छा शगुन माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको संतान सुख मिलेगा।
* सपने में हरा भरा खेत दिखना मतलब जीवन में हरियाली यानी धन और सुख का समय आने वाला है। यह सपना संतान प्राप्ति का भी सूचक माना जाता है।
* अपने नाखून का बढ़ा हुआ देखना अच्छा शगुन माना जाता है। यह स्वप्न बताता है कि आपको कहीं से धन लाभ मिलेगा। निःसंतान दंपत्ति को संतान सुख का संकेत देता है यह स्वप्न।