कूड़ेदान भी ला सकता हैं घर में कोहराम, वास्तु से जानें किस दिशा में रखना उचित

By: Ankur Mundra Tue, 29 Sept 2020 07:51:34

कूड़ेदान भी ला सकता हैं घर में कोहराम, वास्तु से जानें किस दिशा में रखना उचित

घर कितना ही सुंदर हो लेकिन जब तक उस घर में खुशियां ना हो उस घर का कोई महत्व नहीं हैं। इन खुशियों के आगमन के लिए घर का वास्तु उचित होना जरूरी हैं अन्यथा नकारात्मकता घर में प्रवेश करती हैं और कोई भी कार्य मंगल नहीं हो पाता हैं। वास्तु में कई चीजें बताई गई हैं जिनका असर आपके हालात पर पड़ता हैं। इन्हीं में से एक हैं कूड़ेदान जिसका वास्तु में बड़ा महत्व माना जाता हैं किस इसे घर में किस दिशा में रखा जाए। वास्तु के अनुसार कूड़ेदान सही दिशा में ना हो तो कई तरह की समस्याएं पनपने लगती हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।

कहां रखें कूड़ादान

वास्तु में दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम को अपव्यय और विसर्जन का जोन माना गया है इसलिए यह दिशा कूड़े दान रखने के लिए उपयुक्त मानी गई है। यहां कूड़ादान रखने से आपके दिमाग में व्यर्थ की बातें नहीं आतीं, आप अपने काम पर ठीक से फोकस करते हैं। डिप्रेशन के जोन पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में भी आप कूड़ादान रख सकते हैं। यहां रखा कूड़ादान आपको जीवन के प्रति सकारात्मक बनाता है।

vastu tips,vastu tips in hindi,dustbin according vastu,positivity in life ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, जीवन में सकारात्मकता, वास्तु के अनुसार कूड़ेदान

कहां नहीं रखें

वास्तु में उत्तर दिशा का संबंध धन व करियर से है। इस दिशा में कूड़ादान रखने से धन प्राप्ति के नए अवसर नहीं मिलते वही धन हानि होने की भी संभावना बनी रहती है। नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के रास्ते में भी यह बाधा उत्पन्न करता है। भूलकर भी इस दिशा में कूड़ेदान नहीं रखें। स्पष्टता और प्रज्ञा की उत्तर-पूर्व दिशा ईश की दिशा मानी गई है। वास्तु के अनुसार यहाँ कूड़ादान रखने से देवताओं की कृपा प्राप्त नहीं होती एवं यहाँ कूड़ादान होने से अनेक शारीरिक और मानसिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

उत्तर-पूर्व

इस दिशा में रखे कूड़ेदान की वजह से यहां रहने वाले लोगों के दिमाग में नए और क्रिएटिव विचार मुश्किल से ही आते हैं। सूर्य से संबंध रखने वाली पूर्व दिशा मान-सम्मान और सामाजिक सम्पर्क से संबंध रखने वाली दिशा मानी गई है। इस दिशा में कूड़ादान रखने से आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ती हैं वहीं परिवार के सदस्यों के बाहरी लोगों से रिश्ते खराब होते हैं।

vastu tips,vastu tips in hindi,dustbin according vastu,positivity in life ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, जीवन में सकारात्मकता, वास्तु के अनुसार कूड़ेदान

दक्षिण-पूर्व दिशा

इसका संबंध शुक्र ग्रह से है। भूलकर भी इस तरफ कूड़ादान नहीं रखना चाहिए। इस दिशा में कूड़ादान रखने से आपके व्यापार में धनहानि हो सकती है एवं अच्छे कार्यों में बाधा आएगी। यश और आराम के दिशा क्षेत्र दक्षिण में कूड़ादान होने से वहां रहने वाले लोगों को आराम का अनुभव बिल्कुल नहीं होता है।परिवार के लोग कितनी भी मेहनत से कोई भी कार्य क्यों न कर लें उनकी मेहनत बेकार चली जाती है,उन्हें किसी से भी प्रशंसा नहीं मिलती।

दक्षिण-पश्चिम या नैऋत्य दिशा

इसको आपसी संबंधों और रिश्तों की दिशा मानी गई है। इस दिशा में कूड़ादान रखने से आपसी संबंधों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। परिवार में एक राय नहीं होने से हमेशा तना-तनी का माहौल रहता है,बच्चे आपस में एवं बड़ों से झगड़ते रहेंगे।

पश्चिम दिशा

इसे लाभ और मेहनत का फल मिलने की दिशा मानी गई है। इस दिशा में रखा हुआ कूड़ेदान यहां के लोगों की मेहनत का उचित फल मिलने में बाधा बनने का कारण बनेगा। इसी प्रकार मदद और सहयोग के दिशा क्षेत्र उत्तर-पश्चिम में कूड़ादान नहीं रखें। यहां कूड़ादान रखने से आपको बाहर के लोगों से कोई मदद नहीं मिलेगीऔर जरूरत पड़ने पर आप भी किसी की सहायता नहीं करेंगे।

ये भी पढ़े :

# मलमास पूर्णिमा पर बन रहा शुभ संयोग, इन उपायों से पाए मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

# फिटकरी के ये आसान उपाय दूर करेंगे जिंदगी की परेशानियां, आइये जानें

# मसालों का हैं ग्रहों से विशेष नाता, जानें किस तरह सुधारें अपनी दशा

# राशि अनुसार करें अधिक मास की पूर्णिमा पर दान, मन की मुराद होगी पूरी

# सच्ची दोस्ती के लिए जाने जाते हैं इन 5 राशियों के जातक, हर कदम पर देते हैं साथ

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com