भूल से भी न करें हरतालिका तीज व्रत के दौरान ये गलतियां, भुगतना पड़ेगा नुकसान

By: Ankur Fri, 21 Aug 2020 08:35:20

भूल से भी न करें हरतालिका तीज व्रत के दौरान ये गलतियां, भुगतना पड़ेगा नुकसान

आज सुहागन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण दिन हैं क्योंकि आज हरतालिका तीज का व्रत हैं जो कि हर साल भाद्रपद शुक्ल तृतीया के दिन आता हैं। इस दिन शिव-पार्वती की पूजा कर उनका आशीर्वाद माँगा जाता हैं। सुहाग की लंबी आयु के लिए महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। वीरत के दौरान कई सावधानियां बरतने की जरूरत होती हैं ताकि पूर्ण फल मिल सकें। लेकिन अक्सर अनजाने में महिलाऐं कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जिसका नुकसान भुगतना पड़ सकता हैं। तो आइये जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिनसे बचना चाहिए।

क्रोध से खुद को रखें दूर

व्रत रखने वाली महिलाओं को खुद पर बेहद संयम रखने की जरूरत होती है। आपको किसी भी हाल में खुद को क्रोध से दूर रखना चाहिए। माना जाता है कि व्रत करने वाली महिलाओं को क्रोध नहीं करना चाहिए। इसके पीछे धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही कारण माने जाते हैं। व्रत रखने से शरीर कमजोर हो जाता है। इसलिए क्रोध करने से शरीर में परेशानी बढ़ सकती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,hartalika teej,mistakes during fasting,shiv parvati worship ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हरतालिका तीज, तीज व्रत में गलतियां, शिव पार्वती पूजन

रात में सोना सही नहीं

माना जाता है कि व्रत रखने वाली महिलाओं को रात में सोना नहीं चाहिए। ऐसा करना व्रत में सही नहीं माना जाता है। इसलिए आस-पड़ोस की जो महिलाएं व्रत रखती हैं उन सबको मिलकर भगवान के भजन करने चाहिए और कीर्तन करना चाहिए।

अपशब्‍द का प्रयोग

वैसे तो आपको हमेशा ही बुजुर्गों का खास ध्‍यान रखना चाहिए और उनका सम्‍मान करना चाहिए। मगर हरतालिका तीज के दिन इस बात का खास ख्‍याल रखना चाहिए कि भूलकर भी अपने से किसी बड़े या फिर छोटे से अपशब्‍द नहीं बोलना चाहिए। अगर आपको किसी की कोई बात गलत भी लगे तो इसे इग्‍नोर कर देना चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,hartalika teej,mistakes during fasting,shiv parvati worship ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हरतालिका तीज, तीज व्रत में गलतियां, शिव पार्वती पूजन

दूध का न करें सेवन

हरतालिका तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है कि अगर कोई महिला गलती से भी दिन इस दिन दूध का सेवन कर लेती है तो पुराणों में बताया गया है कि अगले जन्‍म में उसे सर्प योनि में जन्‍म मिलता है। वहीं अगर कोई महिला पानी पी लेती है तो अगले जन्‍म में उसे मछली का जन्‍म मिलता है।

पति के साथ न करें ऐसा

व्रत रखने वाली महिलाओं का भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए कि पति से किसी बात पर झगड़ा हो। जहां तक हो सके व्रत रखकर विवाद की बातों को तूल नहीं देनी चाहिए। अगर किसी पर आपका मूड बिगड़े भी जो उसे संभाल लेना चाहिए और बाद में मिलबैठकर बात करके प्‍यार से सुलझा लेना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# आज हैं हरतालिका तीज का व्रत, राशि अनुसार पूजा कर पाए शिव-पार्वती का आशीर्वाद

# गणपति बप्पा से जुड़ी ये बातें बेहद रोचक, जानें और पाए इनका फायदा

# बिना दूर्वा के गणपति जी की पूजा है अधूरी, जानें इसका महत्व

# इन आसान उपायों से पाएं ग्रहों की शांति, दूर होगी जीवन की परेशानियां

# गणेश चतुर्थी 2020 : कोरोना काल में इस तरह करें गणपति जी को प्रसन्न, जानें पूजन विधि

# गणेश चतुर्थी 2020 : कब करें गणपति जी की स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com