धनु 28 दिसंबर राशिफल: आप स्वयं आर्थिक रूप से परेशान रहेंगे, व्यवहार में क्रोध रहेगा, शारीरिक चोट भी लग सकती है
By: Priyanka Maheshwari Sat, 28 Dec 2019 08:26:32
आप स्वयं आर्थिक रूप से परेशान रहेंगे, उस पर अन्य लोगों के लिए भी प्रबन्ध करना पड़ सकता है। कहीं से उधारी मिल सकती है परन्तु जितना जरूरी हो उतना ही धन लें अन्यथा लौटाने में दिक्कत आएगी। बृहस्पति ग्रह की रुचि कर्जा बढ़ाने में ही है और इस स्थिति में आपके लिए चिंताएं बनी रहेगी। कार्यालय में आज आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी परन्तु किसी कारण से आपके व्यवहार में क्रोध रहेगा और इसका नतीजा आपको अन्य के अलावा स्वयं को भी भुगतना पड़ेगा। आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए किसी नए प्रयास की आवश्यकता है। आज न तो बाहर की यात्रा करें और न ही कोई नया शुरू करें। दोनों निष्फल हो जाएंगे। स्थानीय भागदौड़ में दोपहर के बाद शारीरिक चोट लगने का अंदेशा है। अत: आवश्यक सावधानी बरतना जरूरी है।