आपकी किस्मत के ताले खोलेगा इन मंत्रों का जाप, जानें इनकी पूर्ण विधि
By: Ankur Mundra Wed, 29 July 2020 07:59:07
ज्योतिष और शास्त्रों में मंत्रों का महत्वपूर्ण स्थान हैं जिनके जप से किस्मत को संवारने में मदद मिलती हैं। सभी देवताओ और ग्रहों को मंत्रों के जाप की मदद से प्रसन्न किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ मंत्र और उन्हें जपने की विधि लेकर आए हैं ताकि इसका पूर्ण फल आपको मिल सकें और जीवन के सभी संकटों को दूर किया जा सकें। तो आइये जानते हैं इन मन्त्रों के जाप के बारे में।
- प्रातःकाल स्नान ध्यान करके बड़गद के पेड़ के नीचे आसन बिछाकर 'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: ध्व: स्वाहा' इस मंत्र का 1100 बार जप करें। जप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपायोग करना चाहिए। कहते हैं 21 दिनों तक ऐसा करने से मंत्र सिद्ध हो जाता है और धन प्राप्ति के रास्ते खुल जाते हैं।
- आपकी आय में असंतुलन बना रहता यानी आय में बार-बार बाधा आती रहती है तो संध्या के समय नियमित रूप से 40 दिनों तक 'ॐ सरस्वती ईश्वरी भगवती माता क्रां क्लीं, श्रीं श्रीं मम धनं देहि फट् स्वाहा।' मंत्र का जप करें।
- आपकी आमदनी तेजी से नहीं बढ़ रही है तो आपको कुबेर का मंत्र 'ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।' जप करें। जप करते समय अपने पास एक कौड़ी रखें। तीन माह तक इस मंत्र का जप करने के बाद कौड़ी को उस स्थान पर रख दें जहां आप पैसा रखते हैं।
- धन दौलत की प्राप्ति के लिए आप रावण ने एक अन्य मंत्र बताए हैं 'ॐ नमो विघ्नविनाशाय निधि दर्शन कुरु कुरु स्वाहा।' इस मंत्र के विषय में कहा जाता है कि आपका धन खो गया हो या आपकी जमा पूंजी लगातार कम होती जा रही है तो इसके जप से धन का ठहराव होता है और खोया धन पाने के संयोग बनते हैं। मंत्र के जप की संख्या दस हजार है।
- 'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी, महासरस्वती ममगृहे आगच्छ-आगच्छ ह्रीं नम:।' इस मंत्र का जप अक्षय तृतीया, होली या दीपावली की रात करने से धन प्राप्ति के मार्ग खुल जाते हैं।
ये भी पढ़े :
# रक्षाबंधन स्पेशल : ग्रहों के बुरे फल से बचाएंगे ये ज्योतिषीय उपाय
# दिन के अनुसार आहार में करें दाल का चुनाव, मिलेंगे शुभ परिणाम
# धनवान बनने की ओर इशारा करते हैं शरीर के इन अंगों पर बने तिल
# सावन स्पेशल : आपकी किस्मत चमका देंगे वास्तु से जुड़े ये बदलाव
# बिगड़े काम बनाएंगे मंगलवार के दिन किए गए ये उपाय, हनुमान जी करेंगे बेड़ापार