आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा देवी लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप

By: Ankur Mundra Fri, 17 July 2020 08:38:56

आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा देवी लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप

हर व्यक्ति की अपने जीवन से चाहत होती हैं कि उसे कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े और दरिद्रता का जीवन ना जीना पड़े। इसके लिए जरूरी हैं कि आपको मां लक्ष्मी की कृपा मिले। मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से घर में यश, वैभव, मान-सम्मान, सुख-समृद्धि बनी रहती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए मां लक्ष्मी के कुछ ऐसे मंत्र लेकर आए हैं जिनका उच्चारण आपके जीवन में खुशियों का आगमन करेगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

घर पर बनी रहेगी बरकत

धन की देवी लक्ष्मी के 'पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्' मंत्र का रोजाना जाप करने से घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है। इस मंत्र का जाप करने के लिए स्टफीक की माला से करना शुभ माना जाता है। इससे घर में धन और अन्न की कमी नहीं होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,goddess lakshmi,lakshmi mantra,happiness in life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां लक्ष्मी, लक्ष्मी मंत्र, जीवन की खुशियां

कार्य होंगे पूर्ण

अगर आपके काम पूरे होने से पहले अलक रहें है तो ऐसे में घर से निकलने से पहले 'ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:' का जाप करें। इससे आपके सारे काम बिना किसी विघ्न के पूरे हो जाएंगे।

रिश्तोें में आएगी मधुरता

पति- पत्नि के बीच अनबन, मनमुटाव रहने के घर का माहौल अशांति से भर जाता है। ऐसे में रोजाना देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने 'लक्ष्मी नारायण नम:' मंत्रों का जाप करना चाहिए। इससे रिश्तों में मधुरता आने के साथ घर-परिवार में सुख-समृद्धि व शांति बनी रहती है। घर पर पॉजीटिविटी आने से घऱ का माहौल खुशनुमा बना रहता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,goddess lakshmi,lakshmi mantra,happiness in life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां लक्ष्मी, लक्ष्मी मंत्र, जीवन की खुशियां

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

अगर आप पैसों से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहें हैं। इसके अलावा बहुत मेहनत करने पर भी अपना कर्ज नहीं चुका पा रहें तो इसके लिए लक्ष्मी देवी के इस मंत्र का रोजाना जाप करें। 'ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:'।

हर काम में मिलेगी सफलता

बहुत प्रयासों के बाद भी सफलता न मिलने में व्यक्ति निराश होने लगते है। ऐसे में सच्चे मन से प्रयास करने के साथ देवी मां के 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:' मंत्र का उच्चारण करें। इस मंत्र का जाप देवी लक्ष्मी की चांदी या अष्टधातु से तैयार मूर्ति के सामने करना ज्यादा शुभफदाई होगा।

ये भी पढ़े :

# सावन स्पेशल : जीवन की परेशनियों को दूर करेगा बारिश का पानी

# सावन स्पेशल : इन 5 मंत्रों के जाप से मिलेगी शिवकृपा

# अपार लाभ दिलाएंगे हरियाली अमावस्या के दिन किए गए ये काम

# मां लक्ष्मी के इन मंत्रो का जाप दूर करेगा जीवन की दरिद्रता

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com