Ganesh Chaturthi 2018 : श्रीगणेश की कृपा से आती है जीवन में सुख-शांति, करें ये उपाय

By: Ankur Thu, 13 Sept 2018 08:39:51

Ganesh Chaturthi 2018 : श्रीगणेश की कृपा से आती है जीवन में सुख-शांति, करें ये उपाय

गणेश चतुर्थी Ganesh Chaturthi 2018 अर्थात श्री गणेश का इस धरती पर आगमन होना। हर भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती हैं। इस साल गणेश चतुर्थी का यह शुभ पर्व 13 सितंबर, 2018 को आ रहा हैं। इस दिन सभी भक्त अपने घर में श्री गणेश की मूर्ती की स्थापना करते हैं और इस दिन से 10 दिन तक श्री गणेश धरती पर विराजते हैं। श्रीगणेश की कृपा व्यक्ति के जीवन को संवार सकती हैं और सुख-शांति लेकर आती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप गणपतिजी को पप्रसन्न कर सकते हैं।

* बुधवार के दिन सुबह स्नान कर गणेशजी के मंदिर उन्हें दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करें। ऐसा करनें से आपको जल्द ही शुभ फल मिलेगे।

* बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। ऐसा करने से घर के समस्त क्लेश नष्ट होते हैं और घर में सुख-शांति तथा समृद्धि आती है।

* गणेश को बुधवार के दिन सिंदूर चढ़ाएं। उन्हें सिंदूर चढ़ाने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर होती हैं।

* बुधवार के दिन श्री गणेश को मोदक का भोग लगाएं।

astrology tips,lord ganesha,ganesh chaturthi 2018,ganesh pooja,worship lord ganesha ,श्रीगणेश रिद्धि-सिद्धि,गणेश पूजा,गणेश चतुर्थी

* बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्ति को मूंग का दान करें।

* बुधवार के दिन सात साबूत कौडिय़ां लें और एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें। दोनों को एक हरे कपड़े में बांध लें और किसी मंदिर की सीढिय़ों पर चुपचाप रख आएं।

* एक हंडि में सवा किलो हरी साबुत मूंग दाल और दूसरी में सवा किलो डलि वाला नमक भर दें। यह दो हंडियां घर में कहीं रख दें।

* राहु की समस्या दूर करने के लिए बुधवार की रात्रि को एक नारियल सर के पास रख कर सोये और अगले दिन वह नारियल गणेश जी के मंदिर में कुछ दक्षिणा के साथ अर्पित कर दें तथा विघ्नहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें।

* दो नारियल, एक चुनरी, कपूर, लाल पुष्प की माला से देवी दुर्गा का दुर्गा मंदिर में पूजन करें। एक नारियल चुनरी में लपेट कर (यथासम्भव दक्षिणा के साथ) माता के चरणों में अर्पित कर दें। माता की कपूर से आरती करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com