इस पेड की पूजा से हो सकते हैं सब दुख दूर
By: Sandeep Gupta Thu, 07 Sept 2017 06:17:40
गीता के अनुसार भगवान श्री कृष्णा ने कहा है कि " मैं (श्री कृष्ण) वृक्षों में पीपल हूं और जो भी पुरे श्रद्धा के साथ इस वृक्ष की सेवा करता है उसे लाभ की अनुभूति अवश्य होगी " इसलिए ग्रंथो में वृक्षों में पीपल के पेड़ को देवों का देव भी कहा गया है।
पीपल की सेवा के लिए आप प्रत्येक शनिवार को पीपल के वृक्ष पर दूध, जल, शक्कर, शहद, काले तिल, गंगा जल और गुड को जल में मिला का चढ़ाये, इसके साथ आप एक आटे के दीपक में सरसों का तेल डाल कर उसे जलाये, दीपक में आप एक लोहे की कील व 11 साबुत उड़द की दाल के दाने भी डाल दे और धूप जला कर दिये के साथ पीपल के पेड़ को अर्पित करे. इसके बाद आप पीपल के वृक्ष की 11 बार परिक्रमा करते हुए, अपने बाये हाथ से पीपल के वृक्ष की जड़ो को स्पर्श करे और अपने माथे पर लगाये। इन उपायों को करने से भगवान शनि देव की कृपा आप पर बनी रहेगी और आप दुखो से दूर रह पाओगे।