सेक्स लाइफ में एक्साइटमेंट लाती है ये ट्रिक्स, आज ही आजमाकर देखें

By: Ankur Wed, 14 Nov 2018 2:41:04

सेक्स लाइफ में एक्साइटमेंट लाती है ये ट्रिक्स, आज ही आजमाकर देखें

शादी के कुछ समय बाद सेक्स लाइफ नीरस होने लगती हैं और सेक्स लाइफ की एक्साइटमेंट समाप्त होती दिखाई देती हैं, जिसका असर आपके रिश्तों पर दिखाई देता हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि कुछ तरीकों की मदद से अपनी सेक्स लाइफ में रोमांच लाया जाए और नजदीकियां बढाई जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ सेक्स ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से सेक्स लाइफ में एक्साइटमेंट पा सकते हैं। तो आइये जानते है इन ट्रिक्स के बारे में।

* सेक्स के लिए माहौल बनाएं

कैंडल जलाने और अच्छे म्यूज़िक के साथ सेक्स के लिए मूड बनाना आपकी सेक्स लाइफ के अनुभव को भी पूरी तरह बदल देगा। यह आपके रिश्ते में रोमांस भरेगा और बेडरूम में आपकी सेक्स एक्टिविटिज़ आपके लिए अधिक संतुष्टि देनेवाला बनेगा।

* प्यार करते हैं उन्हें यह जताते रहें

आपकी सेक्स लाइफ इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके रिश्ते बेडरूम के बाहर कैसे हैं? आप ऐसे पार्टनर के साथ अच्छी सेक्स लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं जिससे आपको प्यार है, आप जिसके साथ अधिक सहज हैं और जिससे आपकी अच्छी बनती है।

sex excitement

* कुछ नया ट्राई करने से झिझके नहीं

अगर आप साल के 200 दिन सेक्स करते हैं और हर बार एक नया तरीका या सेक्स पोजिशन ट्राई करते हैं तो आप ही सोचिए कि आपकी सेक्स लाइफ कितनी अलग बन जाएगी। सेक्स टॉयज़ और खूबसूरत अंडरगार्मेंट्स खरीदें, साथ में पॉर्न फिल्म देखें। इस तरह आप अपनी सेक्स लाइफ में ज़्यादा संतुष्टि महसूस करेंगे। अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं तो कुछ चैलेंजिंग सेक्स पोजिशन्स ट्राई करें।

* पार्टनर को ऑर्गैज़्म महसूस कराएं

अगर आप उसके लिए सेक्स को अधिक आनंददायक बना सकते हैं तो वह निश्चित ही बार-बार सेक्स करना चाहेगी। अपने पार्टनर के शरीर और उसके अराउज़ल को समझना आपको और उसे भी हर बार ऑर्गैज़्म तक पहुंचने में मदद करेगा।

sex excitement

बेडरूम की बजाय किचन में ले हसीन पलों का मजा, ये लम्हें होंगे सबसे यादगार

अक्सर देखा गया है कि लोग बिस्तर पर ही सेक्स करना पसंद करते हैं, जबकि आपको सेक्स में नयापन लाने के लिए हमेशा नए तरीकों की मदद लेनी चाहिए। इसके लिए आप किचन को भी आजमा सकते हैं। यहाँ आपकी सेक्स परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं आएगी और सेक्स में रोमांच आएगा। तो आइये जानते है कैसे ले सेक्स का मजा किचन में।

लेकिन तुरंत किचन में जाकर शुरू न हो जायें बल्कि जब वह खाना बना रही हों तब धीरे धीरे मूड को रोमांटिक बनाएं और फोरप्ले शुरू करें। उनके बालों से छेड़छाड़ शुरू करें और गर्दन व अन्य जगहों पर किस करें। उन्हें अपनी बाहों में भर लें और धीरे-धीरे उनके ब्रेस्ट की तरफ बढ़ें। उसके बाद जैसा उन्हें पसंद हो वैसा करना शुरू करें।

किचन ओरल सेक्स करने के लिये सबसे उपयुक्त जगह है। आप अपने पार्टनर को किचन की स्लैब पर बिठा दें और उनके टांगों को फैला दें। उनके घुटनों को पकड़ कर ओरल सेक्स करते हुए उन्हें आनंदित करें, और ज्यादा आनंद पाने के लिये आप अपने पार्टनर से कहिये कि वे खुद इस प्रक्रिया में पहल करें। अब आपकी बारी है और आप स्लैब पर बैठ जायें और उन्हें अपने हांथों से पकड़ कर अपने पास लायें जिससे उन्हें ब्लोजॉब करने में आसानी हो, और आप दोनों इसका आनंद लें सके।

अगर आप किचन में ही पूरी तरह से सेक्स करना चाहते हैं तो बटरफ्लाई पोजीशन में सेक्स करने की कोशिश करें, यह मिशनरी पोजीशन का ही संशोधित वर्जन है। इस पोजीशन में वो किचन के प्लेटफार्म पर पूरी तरह लेट जायेंगी और अपने पैरों को आपकी तरफ करके उन्हें फैला देंगी। इससे आपको सेक्स करने में आसानी भी होगी और आप दोनों जल्द ही आर्गेज्म पाने में सफल हो जायेंगे। आप कोई सॉफ्ट म्यूजिक भी चला सकते हैं और आस-पास की लाइटों को धीमा कर दें इससे आपका माहौल और ज्यादा रोमांटिक हो जायेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com