आपकी सेक्स लाइफ में धमाल मचा देंगे ये तरीके, लगाते है सेक्स में आग
By: Ankur Fri, 25 Jan 2019 11:30:47
सेक्स लाइफ में नयापन उतना ही जरूरी है, जितना की किसी भी रिलेशनशिप में सेक्स। अगर सेक्स लाइफ में नयापन नहीं होता है तो आप सेक्स से बोर हो जाते हैं जो कि आपकी रिलेशनशिप पर भी बुरा असर डालती हैं। अगर सेक्स में नयापन होता है तो रोमांच बना रहता हैं और प्यार बढ़ता हैं। मेशा नये तरीकों से सेक्स करने और एक दूसरे को सरप्राइज देते रहने से आपकी सेक्स लाइफ बेहतर होती जाती है और इससे आपका आपसी रिश्ता भी मजबूत होता है। इसलिए आज हम आपके लिए सेक्स करने के कुछ तरीके लेकर आये हैं जो आपकी सेक्स लाइफ को ओर भी मजेदार बनाएँगे। तो आइये जानते हैं सेक्स के इन मजेदार तरीकों के बारे में।
* हथकड़ी
अगर आप सेक्स को और ज्यादा मजेदार और रोचक बनाना चाहती हैं तो हथकड़ियों का इस्तेमाल करें। अपने पार्टनर के हाथो को हथकड़ी की मदद से बेड में बांध लें और इसके बाद उनके शरीर के हर अंगों पर किस करें। यह आप दोनों के लिए एक नया अनुभव होगा और निश्चित तौर पर आप दोनों को इससे भरपूर मजा मिलेगा।
* ब्लाइंडफोल्ड
यह सबसे आसान और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है। इसमें महिला की आँखों पर किसी मुलायम कपड़े से पट्टी बांध देते है। कपड़े की बजाय आप अपनी टाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करना आपके रोमांच को और बढ़ा देता है।
* कैटसूट
कैटसूट पहनकर सेक्स करना, एक दूसरे के साथ छेड़छाड़ करना आपके सेक्स करने के अनुभव को बिलकुल बदल देता है। ये सूट सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं होता बल्कि लड़के भी इसे पहन सकते हैं। इसलिए अगली बार जब आप दोनों सेक्स करने जायें तो इस तरीके को ज़रूर अपनाएं।
* चॉकलेट सिरप
अगर आप दोनों को एक दूसरे को किस करना बहुत पसंद है तो साधारण किस करने की बजाय आप यह तरीका अपना सकते हैं। इसमें अपने पार्टनर के सारे कपड़े उतारकर उसके शरीर पर चॉकलेट सिरप डालें और उसके बाद एक दूसरे के शरीर को चाटते हुए साफ़ करें। अपनी जीभ से एक दूसरे को टच करना एक अलग ही रोमांच है और ऐसा करना आप दोनों को उत्तेजना से भर देगा।
* ओरल सेक्स
कुछ महिलाओं को ओरल सेक्स करना पसंद नही होता है लेकिन ये पुरुषों को सबसे ज्यादा पसंद होता है। इसलिए फोरप्ले के दौरान अपने पार्टनर के साथ ओरल सेक्स करना कभी भी न भूलें।