सेक्स का मजा किरकिरा करता है योनी में उठा तेज दर्द, इन तरीकों की मदद से दूर करें यह परेशानी
By: Ankur Sat, 05 Jan 2019 09:36:28
सेक्स के हसीन पलों का मजा सभी लेना पसंद करते हैं। सेक्स के दौरान पुरुष के लिंग का योनी में प्रवेश होना एक क्रिया हैं, जो शुरुआत में दर्द का अहसास करवाती है लेकिन बाद में मजा देने लगती हैं। लेकिन कभी-कभार योनी की ड्राईनेस की वजह से योनी में तेज दर्द होने लगता हैं, जिससे महिलाऐं सेक्स का आनंद लेने से वंचित रह जाती हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जो योनी के इस दर्द को दूर करने में मदद करेंगे।
* शुद्ध अरंडी का तेल रुई में भिगोकर योनि में लगाने से लाभ होता है। ऐसा आप चार-पांच दिनों तक लगातार करें।
* सोंठ और अरंडी की जड़ का बारीक चूर्ण पानी या घी में पीस लें। इसे योनि के आसपास लेप करने से सेक्स के दौरान दर्द में राहत मिलती है।
* सुपारी का चूर्ण 5 ग्राम घी के साथ मिलाकर खाएं और ऊपर से गाय या बकरी का दूध पिएं।
* पुनर्नवा की जड़ व पत्तों का रस निकालकर, उसमें रुई के फाहे को भिगोकर योनि में रखने से सेक्स के दौरान होने वाले दर्द से राहत मिलती है।
* गोरखमुंडी को घी और दूध में पकाकर हलवा बनाएं। इसे योनि में रखें, आराम मिलेगा।