महिलाओं के ब्रैस्ट से बढती है एक्साइटमेंट, इस तरह खेलकर ले इनका मजा
By: Ankur Fri, 25 Jan 2019 3:31:10
सेक्स किसी भी रिश्ते में आई दूरियों को समाप्त कर सकता हैं, आखिर सेक्स है ही ऐसी गजब की अनुभूति। सेक्स में कई चीजें शामिल होती हैं फोरप्ले से लेकर ऑर्गेज्म तक, सेक्स की अलग-अलग स्टेज होती है। हर स्टेज का अपना मजा होता हैं और हर स्टेज पर ध्यान राखी गई बातें ही आपको सफल सेक्स का मजा दिलाती हैं। इन स्टेज में एक स्टेज ऐसी भी होती है जब पुरुष अपनी महिला पार्टनर की ब्रैस्ट के साथ खेलता हैं और उससे छेड़छाड़ करता है।
जिसकी वजह से उत्तेजना का संचार होता हैं। लेकिन कभी-कभार ज्यादा एक्साइटमेंट में इस स्टेज में पुरुष से गलतियां हो जाती हैं और महिलाओं को इसकी पीड़ा उठानी पड़ती हैं, जो सेक्स के आनंद में खलल डालती हैं। इसलिए सेक्स का एक्सपीरियेंस महिलाओं के लिए भी ख़ास बने, इसके लिए ब्रैस्ट से छेड़छाड़ करते समय कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए।
* ब्रेस्ट को एकदम से अपने मज़बूत हाथों से भींचे नहीं, हल्के से उंगलियों से उन्हें छुएं और सर्कुलर मोशन में मूव करें।
* सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर का रिएक्शन देखते रहें। उसे जो अच्छा लग रहा हो, वही करें और इस तरह आगे बढें। इससे आप दोनों का एक्सपीरियेंस बहुत अच्छा होगा।
* निपल्लस को दबाते या स्ट्रोक करते हुए काफी सावधानी बरतें, क्योंकि ये महिलाओं के शरीर का सबसे सेंसिटिव हिस्सा होता है।
* ब्रेस्ट पर बहुत दबाव न डालें या उन्हें बहुत जोर से न दबाएं, इससे महिलाओं को दर्द हो सकता है।