इन तरीकों को आजमाकर गर्म करें माहौल, बिस्तर पर मचेगी धमाल

By: Ankur Thu, 24 Jan 2019 4:02:44

इन तरीकों को आजमाकर गर्म करें माहौल, बिस्तर पर मचेगी धमाल

हर रिश्ते में एक आग होना बेहद जरूरी हैं। अगर रिश्ते में वह आग समाप्त हो जाती हैं तो उस रिश्ते में दरार पड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं। रिश्ते में इस आग का काम करता हैं एक अच्छा सेक्स। सेक्स के समय बिताए गए उन पलों का बोल्ड होना बहुत जरूरी है, तभी आप खुलकर अपनी इच्छा और फेंटसी का मजा ले सकते हैं। अक्सर महिलाऐं ऐसे काम करने में शर्मा जाती हैं और पहल नहीं करती हैं। तो ऐसे में पुरुषों के द्वारा कुछ तरीकों को अपनाकर अपनी महिला पार्टनर के दिल में भी आग लगा सकते हैं। तोआइये जानते हैं उन उत्तेजक तरीकों के बारे में।

* उनके गले में गुदगुदी करें

कानों की ही तरह गला भी सेंसिटिव एरिया होता है। धीमे से उनके नेक को काटकर या लिक करके इशारों ही इशारों में दिल के अरमानों की तरफ इशारा कर सकते हैं। देखिएगा, वह आहें भरते रह जाएंगी।

* उनके कान में फूंकें और बाइट करें

ये बहुत ही नॉटी लेकिन मजेदार तरीका है। ऐसी ट्रिक जिससे उनके रोम-रोम में लगर दौड़ जाएगी। कान महिला और पुरुष दोनों के बहुत ही संवेदनशील पार्ट होते हैं। इसलिए कानों में धीमे से हवा छोड़ना, फुसफुसाना उत्तेजित कर देता है। उनकी इच्छा को और जगाने के लिए कान के किनारों को दांतों से काटना शुरू कर दीजिए (हल्के से) और देखिए वह कैसे आंहें भरने लग जाती हैं।

amazing sex

* उनकी चेस्ट और वेस्ट को टच करें

पुरानी धारणा से ठीक उलट, पुरुषों को अपनी पार्टनर से टच किया जाना अच्छा लगता है। धीमे से उंगलियाँ उनके सीने और कमर के घुमावों पर दौड़ाइए और जादू देखिए। आप देखेंगे कि उनके रोएं खड़े हो जाएंगे।

* गर्मागर्म बातें करके टीज़ करें

मानें या न मानें, लेकिन जब पुरुष अपने दिल की बातों को खुलकर सामने रखती हैं, तो महिलाओं को बहुत अच्छा लगता है। जब बात उन खास पलों की हो और उनमें कुछ सेक्सी बातें की जाएं, तो माहौल और भी रंगीन हो जाता है। अगर आप एकदम गंदी बातें नहीं कर सकते, तो हल्के में ही टीज़ कीजिए।

* खुद को टच करके रिझाइए

सबसे अच्छा और कारगर तरीका है आप उनके सामने खुद को टच करना शुरू कर दीजिए। बहुत औरतों को यह बात बेहद एक्साइटिंग लगती है कि उनका लव उनके सामने इस तरह से अदाएं दिखाते हुए उन्हें उकसाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com