बेहतर सेक्स लाइफ के लिए जरुर फॉलो करे ये रूल्स

By: Ankur Sat, 17 Nov 2018 2:41:58

बेहतर सेक्स लाइफ के लिए जरुर फॉलो करे ये रूल्स

सेक्स, रिलेशनशिप का एक ऐसा हिस्सा है जो आपको अपने पार्टनर के बेहद करीब ले आता है। हालांकि अगर आप समय के साथ इसे हल्के में लेते हैं और इसकी कद्र नहीं करते तो सेक्स की ही वजह से आपका रिश्ता बर्बाद भी हो सकता है। हम आपको बता रहे हैं उन बेहद आसान रूल्स के बारे में जिन्हें अगर आप फॉलो करें तो आपकी सेक्स लाइफ हमेशा ऐक्टिव रहेगी और सालों साल आप इसका मजा उठा पाएंगे...

एक्सरसाइज़ करें

एक्सरसाइज़ आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने का सबसे आसान तरीका है। अगर आप शारीरिक या मानसिक रुप से स्वस्थ नहीं है तो आपकी सेक्स ड्राइव पर काफी असर पड़ेगा। रोज़ाना एक्सरसाइज़ के साथ एक अच्छी डायट आपकी सेक्स लाइफ को अच्छा बनाने का काम करेगी।

सेक्स के बारे में बातें करें

मेनोपॉज़ के बाद आपकी सेक्सुअल ज़रूरतें भी बदल जाती हैं। ज़रूरी नहीं कि आपको उत्तेजित करने के लिए आपके पार्टनर जो तरीका अब तक इस्तेमाल करते रहे हैं उससे आप अब भी अराउज़ हों। इसलिए सबसे अच्छी बात होगी सेक्स के बारे में बातें करना।

शेयरिंग को लेकर सावधानी बरतें

आप अपनी सेक्शुअल रिलेशनशिप को लेकर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से क्या और कितनी बातें शेयर करते हैं इस बात का भी ध्यान रखें। फिर चाहे अच्छी बातें हों या बुरी बातें... हर बात की डीटेल को शेयर करने की जरूरत नहीं है। आपने पार्टनर के साथ कितनी बार सेक्स किया है या फिर कितने दिनों से सेक्स नहीं किया है इन सारी बातों को दूसरों के साथ शेयर न करें। अपनी सेक्स लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखें और अगर कभी किसी तरह की दिक्कत आए तो किसी प्रफेशनल की मदद लें।

sex,sex life,tips for better sex life

पॉजिटिव लोगों के साथ बिताएं समय

यह बेहद जरूरी है कि आप अपना वक्त ऐसे लोगों और कपल्स के साथ बिताएं जो हमेशा खुश रहते हैं और लाइफ के प्रति पॉजिटिव ऐटिट्यूड रखते हों। वैसे कपल्स के साथ दोस्ती बढ़ाएं और समय बिताएं जो आपको अपने रिश्ते को लेकर मोटिवेट करें, जो अपने रिश्ते का सम्मान करते हों। अगर आप रिलेशनशिप को लेकर नेगेटिव ख्याल रखने वालों के साथ रहेंगे तो आप भी अपन रिश्ते में नेगेटिविटी ढूंढने लग जाएंगे।

पार्टनर को किस करना न भूलें

किस करने का मतलब सिर्फ यह नहीं कि आप सेक्स के दौरान पार्टनर को इंटेंस किस करें। आप चाहें तो दिनभर में कई बार पार्टनर के गाल पर, हाथ पर, गर्दन पर किस कर सकते हैं। किस का मतलब प्यार, सिक्यॉरिटी, लगाव और सहानुभूति भी होता है और ये सारी चीजें मिलकर एक हैपी और हेल्दी सेक्स लाइफ की नींव रखती हैं।

बदलाव को स्वीकार करें


कोई भी रिश्ता हमेशा एक जैसा नहीं रहता। 10 साल के बाद यह सोचना कि आपका रिश्ता वैसा ही रहेगा जैसा आप पहली बार मिले थे तब था, यह सोचना सिर्फ आपके पार्टनर के प्रति ही नहीं बल्कि आपके लिए भी गलत होगा। इस बात को स्वीकार करें कि समय के साथ रिश्ते बदलते हैं और आप इस बात को मानें चाहे न मानें लेकिन रिश्ते समय के साथ और बेहतर होते जाते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com