सेक्स करने से पहले जरूर करें ये काम, होगी आनंद की प्राप्ति
By: Ankur Tue, 29 Jan 2019 12:52:37
हर इंसान अपनी शारीरिक इच्छाओं की पूर्ती के लिए सेक्स करता हैं। वह चाहता है कि वह जब भी सेक्स करें उसे एक नए अहसास की प्राप्ति हो जो उसे और भी आनंदित करें। इसके लिए जरूरी होता हैं ऐसी चीजों की जानकारी होना जिससे आपके सेक्स का मजा और भी बढ़ जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे काम लेकर आए हैं जो आपके सेक्स के अहसास को और खुशनुमा बनाएँगे। तो आइये जानते हैं इन कामों के बारे में।
* प्राइवेट पार्ट्स
सेक्स में सबसे ज्यादा जरुरी है अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ़ रखना। अगर सेक्स करने का विचार बना ही लिया है तो पहले खुद अपने प्राइवेट पार्ट्स को अच्छे से क्लीन करें ताकि आपको शर्मंदा न होना पड़े व उसके बाद खुद को फ्रेश करें।
* बाथरूम जाएँ
अगर आप सेक्स के लिए तैयार हो चुके हैं तो उससे पहले एक बाथरूम हो कर आ सकते हैं। इससे संबंध के दौरान रुकावट नहीं होगी। अगर नहीं गए तो आप उन पलों के बीच में यही सोचते रहेंगे व मज़ा ख़राब हो जायेगा।
* कंडोम
सेफ सेक्स करना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए अक्सर कंडोम का प्रयोग करते हैं ताकि किसी तरह की कोई कठिनाई न हो। इसलिए जब भी सेक्स करें अपने साथ कंडोम जरूर रखें।
* ब्रीद चेक करें
अपने साथी के साथ डेट पर जा रहे हैं तो अपनी सांसों की महक का भी ख़याल रखना ज़रूरी है।आपके मुंह से लंच की गंध नहीं आना चाहिए। जब भी पार्टनर के करीब जाने का मौका मिले पहले ब्रश करें या फिर माउथ फ्रेशनर का प्रयोग कर सकते हैं।
* कपड़े
जब भी साथी के साथ सेक्स करने की बारी आये तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी ज्यादा टाइट कपडे न पहने। इससे आपके खास पलों में रूकावट हो सकती है व मज़ा ख़राब हो सकता है।