सेक्स लाइफ को बर्बाद कर देती है ये गलतियाँ, जानें और बचकर रहें
By: Ankur Tue, 01 Jan 2019 5:07:55
किसी भी रिलेशनशिप की मजबूती के लिए उनकी सेक्स लाइफ का अच्छा होना बहुत मायने रखता हैं। लेकिन अनजाने में कुछ ऐसी गलतियाँ हो जाती हैं जो आपकी सेक्स लाइफ को बर्बाद कर सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी सेक्स लाइफ को बर्बाद होने से बचा सकते हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।
* पति करे पहल
अक्सर महिलाएं ये सोचकर पहल नहीं करतीं कि सेक्स में पहले पहल करना, तो उनके पार्टनर का काम है। वो सोचती हैं कि सेक्स में वो क्या चाहती हैं, उनके पार्टनर को खुद ही समझ जाना चाहिए। वे अपने दिल की बात कहती नहीं, लेकिन ये सोच बिल्कुल ही गलत है। आप क्या चाहती हैं, ये आप जब तक बताएंगी नहीं तब तक वे कैसे समझ पाएंगे। बेहतर होगा कि आप खुलकर उन्हें अपनी चाहत के बारे में बताएं।
* दिल की बात नहीं समझते
अक्सर पुरुष सेक्स में जल्दबाजी करते हैं और स्त्रियों की चाहत कुछ और ही होती है। पुरुष फोरप्ले में ज्यादा वक्त नहीं लगाते, जबकि स्त्रियों के लिए फोरप्ले जरूरी होता है। अगर आपके पार्टनर को ये बात नहीं पता, तो उन्हें बताएं कि सेक्स के पहले फोरप्ले आपके लिए कितना आनंददायक होता है। फोरप्ले के दौरान कुछ नया करें। उन्हें बताएं कि उन्हें भी कुछ ऐसा ही करना चाहिए।
* शरीर के प्रति हीनभावना
महिलाएं ये बात नहीं मानतीं, लेकिन ये सच है कि वे अपने शरीर को लेकर हीनभावना से ग्रस्त रहती हैं। सेक्स के दौरान भरसक कोशिश करती हैं कि उनका पार्टनर उनके इन अंगों को देखने न पाए और इस बात से वो कई बार चिढ़ जाता है। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं और ये आश्वासन चाहती हैं कि आपकी बॉडी परफेक्ट है, तो उनसे खुलकर पूछें कि मैं अपने अंगों को लेकर इनसेक्योर महसूस करती हूं। क्या आपको ये आकर्षक लगते हैं?
* सेक्स के लिए हमेशा ना कहना
सेक्स के मामले में अक्सर पुरुष हां करते हैं पर महिलाएं ना करती रहती हैं लेकिन हमेशा ऐसा करना ठीक नहीं है। सेक्स की पहल आपकी तरफ से भी होनी चाहिए और उस शाम के लिए आपकी तरफ से खास तैयारी होनी चाहिए, ताकि वो शाम भी खास बन जाए।
* सेक्स के बाद पार्टनर से व्यवहार
अक्सर महिलाएं सेक्स के बाद तुम तो बड़े बेशर्म हो जैसी बातें कहकर अपने पार्टनर का मूड खराब कर देती हैं, लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं। ध्यान रखें कि सेक्स जीवन का जरूरी हिस्सा है और स्वस्थ और आनंददायक जीवन के लिए महत्वपूर्ण भी है।
सेक्स में आजमाकर देखें ये टिप्स, फिर देखिए पार्टनर कैसे देता है आपको मजा
सेक्स प्यार का सबसे अच्छा जरिया हैं, जिसकी संतुष्टि आपकी नजदीकियां बढ़ाती हैं। लेकिन क्या आप सेक्स के समय महिलाओं की इच्छाओं को जानते हैं। अगर नहीं, तो आपको जानने की जरूरत हैं, जिससे आपकी महिला पार्टनर सेक्स में आपका पूरा साथ दे और आपको सेक्स का पूरा मजा दे। तो आइये आज हम बताते हैं आपको सेक्स में महिलाओं की ख्वाहिश के बारे में।
* सेक्स के साथ चाहती हैं प्यार भी
महिलाएं कई तरीके से पुरुषों के प्यार को महसूस करती हैं, जिनमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है आपका जेश्चर। आंखों में आंखें डालकर प्यार जताना, होठों को संवेदनशील अंगों पर फिराना, किसी और तरीके से देह को छूना महिलाओं को भाता है।
* फोरप्ले की अहमियत सबसे ज्यादा
कामक्रीड़ा का असली मजा सिर्फ चरम तक पहुंचने पर ही नहीं है, बल्कि इसके हर पल का भरपूर आनंद लेना चाहिए। फोरप्ले भी इसका अहम पार्ट है, जिसका अपना मजा है। जिन पुरुषों को सेक्स तक पहुंचने की जल्दी होती है, वे महिलाओं को कम पसंद होते हैं। जबकि फोरप्ले में उन्हें अपने साथ इन्वॉल्व करने वाले पुरुष उन्हें ज्यादा पसंद होते हैं।
* सुकून हो तो सेक्स बेहतर
महिलाएं सेक्स संबंध को तभी एन्ज्वॉय करती हैं, जब वे इनके सुकून को चोट न पहुंचाए। अवांछित गर्भ या अन्य समस्याओं से बचने के लिए अगर उपाय किए जाएं तो वे भी सेक्स को खुलकर एन्ज्वॉय करती हैं। जबकि असुरक्षित यौन संबंधों में वे आनंद नहीं ले पातीं।
* न करें वाइल्ड सेक्स
पुरुषों की फेंटेंसी चाहें जो हो, पर महिलाएं वाइल्ड सेक्स बिल्कुल पसंद नहीं करतीं। इससे उन्हें तकलीफ होती है। वे चाहती हैं कि संभोग के दौरान पार्टनर उनके साथ संवेदनशीलता से पेश आए। साथ ही उनके कम्फर्ट का भी ध्यान रखे।
* करें थोड़ी मदद
अकसर ओवरबर्डन होने की वजह से महिलाएं सेक्स से दूरी बनाने लगती हैं। जबकि यह उनकी च्वॉइस नहीं है। वे भी सेक्स संबंध का आनंद लेना चाहती हैं, बशर्ते पार्टनर उनके काम में उनकी थोड़ी सी हेल्प कर दे। पुरुषों को चाहिए कि वे व्यंजन पकाने या कपड़े धोने आदि काम में इनकी मदद करें। ताकि दोनों बेहतर संबंध का आनंद ले सकें।