शावर सेक्स के लिए बेस्ट है सिटिंग पोजिशन, इस तरह ले इसका मजा
By: Ankur Thu, 15 Nov 2018 1:59:22
सेक्स को मजेदार बनाने और उसमें रोमांच लाने के लिए व्यक्ति कई तरीकों को आजमाना पसंद करता हैं। उन्हीं में से एक है शावर सेक्स जो अपने अनूठेपन और संतुष्टि के लिए जाना जाता हैं। शावर सेक्स कई लोगों द्वारा पसंद किया जाता हैं और इससे नजदीकियाँ बी बढती हैं। आज हम आपको शावर सेक्स को बेहतरीन बनाने के लिए कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
* रहें फ्लेक्सिबल
शावर सेक्स जितना सुरक्षित माना जाता है, उतनी ही इसके लिए तैयारी भी करनी पड़ती है। शावर सेक्स के लिए दोनो पार्टनर्स को फ्लेक्सिबल होना चाहिए।
* ट्राई करें ये चीजें
शावर सेक्स के दौरान फिसलने का भी डर रहता है इसलिए पहले से ही एहतियात बरतें। मार्केट में इसके लिए कई तरह की चीजें मौजूद हैं। मसलन, स्किडप्रूफ मेट्स से लेकर सिंगल लॉकिंग सक्शन फुटरेस्ट जैसी कई चीजें आपको आसानी से मिल जाएंगी। इन चीजों की मदद से आप शावर सेक्स के दौरान किसी भी सेक्स पोज़िशन को आसानी से हैंडल कर पाएंगे।
* पानी न ठंडा और ना ही अधिक गर्म
शावर सेक्स करना तो ठीक है, पर पानी का भी ध्यान जरूर दें। पता चला एक-दूसरे की बांहों में खोए रहने के कारण यह भूल बैठे कि गीजर भी ऑन है और पानी अधिक गर्म हो गया। साथ ही कुछ लोग ठंडे पानी में इस तरह का सेक्स करना पसंद करते हैं, तो कुछ गुनगुने पानी में। ध्यान रहे कि पानी का तापमान सामान्य हो, ताकि दोनों पार्टनर्स में से किसी को भी परेशानी न हो।
* सेक्स के अलावा शरारत
शावर के दौरान पार्टनर सिर्फ सेक्स पर ही फोकस न करें। इस बीच पार्टनर एक-दूसरे के साथ शरारत और अठखेलियां करते रहें ताकि ध्यान बंटे ना और दोनों एक-दूसरे का साथ अधिक इंजॉय कर पाएं।
* एक-दूसरे की बॉडी सहलाएं
शावर सेक्स के दौरान दोनों पार्टनर एक-दूसरे को गले लगाएं, स्क्रब करें और धीरे-धीरे एक-दूसरे की बॉडी को सहलाएं।
* बेस्ट पोजिशन
बात करें शावर सेक्स के दौरान बेस्ट पोजिशन की, तो यह आपके बाथरूम की स्पेस के ऊपर निर्भर करता है, लेकिन फिर भी सिटिंग पोजिशन इसके लिए बेस्ट मानी जाती है।