सेक्स का मजा बढाता है माहौल, जानें किस तरह बनाए इसे खुशनुमा
By: Ankur Tue, 01 Jan 2019 5:51:25
किसी भी रिलेशनशिप में बेहतर सेक्स का होना बहुत मायने रखता हैं और अपने सेक्स को बेहतर बनाने के लिए व्यक्ति कई जतन करता हैं। इसमें सबसे ज्यादा जरूरी होता हैं एक खुशनुमा माहौल, जो आपके सेक्स का मजा बढ़ाने का काम करता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सेक्स के माहौल से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।
* शांत माहौल है जरूरी
उत्तेजना के लिए कोई बहुत खास उपाय नहीं है लेकिन आपको अपने पार्टनर के साथ इंटिमेट होते समय एक शांत माहौल की जरूरत है। उत्तेजना से जुड़े सारे पहलू साइकोलॉजिकल होते हैं ना कि शारीरिक। आजकल की लाइफस्टाइल से हमरा जीवन तनाव और व्यस्त शेड्यूल से भरा हुआ है जिससे कि हमारे दिमाग और शरीर कभी भी रुका हुआ महसूस नहीं करता है। हमें अपने काम से कभी बोरियत तो नहीं होती लेकिन कभी-कभी बोरियत मनुष्य के एक्साईटमेंट के लिए जरूरी है।
* नेचुरल तरीका है सही
यही एक नियम है जिसके ऊपर असली सेक्स ड्राइव प्राकृतिक रूप से जारी की जा सकती है ना की ड्रग्स लेने या पोर्न देखने से। जब हमारा शरीर अपनी जिंदगी से बोर हो जाता है तो वह एक अजीब किस्म के रिलैक्स्ड स्टेट में आ जाता है, इस वक्त वह इंटीमेट होने के लिए मेंटली और फिजिकली रेडी होता है।
* अलग हो सकती है पसंद
हर इंसान का शरीर अलग अलग होता है इसीलिए यह जरूरी है कि हम अपनी सेक्स लाइफ को अपने अंदर से ही इंप्रूव करने की कोशिश करें। पार्टनर आपसी बातचीत से, ट्रस्ट से और रिलैक्सेशन मेथड्स से यह कर सकते हैं। इसके अलावा अभी तक ऐसी कोई भी वैज्ञानिक रिसर्च नहीं हुई है जो की सेक्स के प्लेजर के बारे में हो इसलिए इसके लिए कोई गोल्डन स्टैण्डर्ड नहीं है।
* काम करते हैं प्रेशर प्वाइंट्स
यह प्रेशर प्वाइंट्स आपके शरीर में तनाव कम कर के आप को शांत करते हैं जिससे आपकी और आपके पार्टनर के बीच की बातचीत बढ़ती है आप सेक्स करते वक्त ज्यादा प्लेजर महसूस करते हैं। लेकिन इन उपायों को सिर्फ सेक्सुअल प्लेजर के लिए ही ना इस्तेमाल करें बल्कि अपनी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए भी करें।