कामसूत्र में बताई गई है कुछ ख़ास बातें, जानकर अपने सेक्स को बनाए खुशनुमा

By: Ankur Tue, 01 Jan 2019 3:20:24

कामसूत्र में बताई गई है कुछ ख़ास बातें, जानकर अपने सेक्स को बनाए खुशनुमा

अक्सर आपने महसूस किया होगा कि पुरुष और स्त्री के शरीर की गंध उनके बीच आकर्षण का मुख्य कारण बनती हैं। जी हाँ, विज्ञान के अनुसार पुरुषों में उत्सर्जित होने वाला फ़ेरोमोन हार्मोन महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करता हैं, लेकिन शरीर पर उपस्थित गंदगी के कारण फ़ेरोमोन हार्मोन का प्रभाव कम हो जाता हैं। इसलिए आज हम आपको कामसूत्र में बताई गई कुछ ख़ास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपका आकर्षण बढाएगी।

* बेहतर सेक्स लाइफ के लिए कामसूत्र में भी कहा गया है कि इसके लिए स्त्री-पुरुष दोनों को प्रतिदिन स्नान करना चाहिए।

* हर दूसरे दिन पूरे शरीर की मालिश करें।

* तीसरे दिन साबुन का प्रयोग करें।

kamasutra sex tips

* चौथे दिन दाढ़ी तथा मूंछों के बाल कटवाए

* तथा पांचवें या दसवें दिन सावधानी से गुप्तांगों के बाल काटें।

* अंडरआर्म्स के पसीने को सुगंधित पाउडर का प्रयोग करके सुखाएं।

* शरीर पर चंदन, कस्तूरी, अगुरु और केसर का लेप करें।

* दांत, नाख़ून और बालों की सफ़ाई पर भी ध्यान दें।

kamasutra sex tips

सेक्स लाइफ में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आधी रात को जागकर करें सेक्स

वैसे तो सेक्स करने का कोई फिक्स टाइम नहीं होता यह तो मूड पर निर्भर करता है। कुछ लोग सुबह के समय सेक्स करना ज्यादा बेहतर मानते है, उनका मानना है कि सुबह किया गया सेक्स बेहतर परफॉर्मेंस देता है और संतुष्टि की प्राप्ति करवाता हैं। वही कुछ लोग रात को सोने से पहले सेक्स करना पसंद करते हैं। और ये बात इतनी आम है कि अब इसका मज़ा कम होने लगा है। ये काफी बोर लगने लगा है। इसलिए इसकी बोरियत से बचने के लिए आप कभी-कभी बीच रात यानी मिडनाइट सेक्स का मज़ा भी ले सकते हैं।

अगर आपका पार्टनर सो रहा है, तब भी आप इन टिप्स की मदद से उसका सेक्स का मूड बनवा सकते हैं। सबसे पहले तो, एकदम से एक्शन में न आ जाएं, जैसा कि आप हमेशा करते हैं। धीरे-धीरे आगे बढ़ें।अपने पार्टनर के कामोत्तेजना बढ़ाने वाले अंगों को छुएं। कुछ देर में इस पॉज़िशन में आ जाएं कि दोनों का चेहरा एक दूसरे के सामने हो। अब तक उनका भी कुछ हद तक मूड बन चुका होगा। उनके होंठ, चेहरे, गले, चेस्ट से शुरूआत कर सकते हैं।

अब उसका रिस्पॉन्स देखें और फिर थोड़े और पैशनेट हो जाएं। आप एक दूसरे के कपड़े भी उतार सकते हैं। अगर कमरे में अंधेरा है, तो आपका काम और जल्दी हो जाएगा। आप अलग अलग सेक्स पॉज़िशन ट्राई कर सकते हैं। एक बार जब दोनों ऑर्गेज्म तक पहुंच जाएं तो उसके बाद एक दूसरे को गले लगाकर फिर से सो जाएं।

ये मिडनाइट सेक्स आपकी और आपके पार्टनर की सेक्स लाइफ को में नया रोमांच पैदा कर देगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com