पीरियड्स में महिलाओं की कामेच्छा होती है चरम पर, इन सेक्स पोजीशन से ले सेक्स क मजा
By: Ankur Tue, 13 Nov 2018 12:54:53
आमतौर पर माना जाता है कि पीरियड्स के दौरान सेक्स नहीं करना चाहिए, जबकि आपको जानकर हैरानी होगी कि पीरियड्स में महिलाओं की कामेच्छा चरम पर होती हैं और उनके अन्दर सेक्स की आग लगी रहती हैं। आप चाहे तो इस दौरान सेक्स का मजा ले सकते हैं। आज हम आपके लिए कच सेक्स पोजीशन लेकर आए हैं जो पीरियड्स के दौरान सही रहती हैं। तो आइये जानते हैं इन पोजीशन के बारे में।
* शावर स्टैंडिंग रियर एंट्री
मासिक धर्म के दौरान शावर में सेक्स करना भी बेहद रोमांचक और लाभदायक होता है। बस शावर चलाएं और झुक जाएं और आपने पार्टनर को पीछे से संसर्ग करने दें। आप सहारे के लिए दीवार या बाथटब आदि को पकड़ सकती हैं। इससे सेक्स में न सिर्फ ज्यादा आनंद आता है बल्कि सफाई भी रहती है।
* लेग्स अपार्ट पोजीशन
लेग्स अपार्ट पोजिशन के लिए आप अपनी पीठ के बल लेट जाएं और अपने साथी को अपने सामने घुटनों पर बैठने के लिए कहें। अब अपनी कमर के निचले हिस्से को थोड़ा उठाएं और पैरों को उनकी कमर पर लपेट लें। साथी जब पेनेट्रेट करें तो कमर को थोड़ा ऊपर उठा लें।
* मिशनरी पोजीशन
मिशनरी पोजीशन पोजिशन में पीठ के बल लेट जाएं ताकि पीरियड्स के समय रक्त का बहाव इस दिशा में थोड़ा कम हो जाए और सेक्स के दौरान ज्यादा गंदगी आदि न हो। इस अवस्था में दर्द भी कम होता है और यह स्थिति दोनों साथियों के लिए सहज और आरामदायक होती है।
* स्पूनिंग पोजीशन
स्पूनिंग पोजीशन बेहद आसान और आरामदायक सेक्स पोजिशन है और पीरियड्स के समय इसे करना सही रहता है। इसे करने के लिए करवट के बल लेट जाएं और अपने साथी को पीछे से पेनीट्रेट करने दें। इस पोजिशन में गति बहुत धीमी रहती है इसलिए दर्द भी नहीं होता है।