
राजनीति और अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं स्मृति ईरानी इन दिनों अपने चर्चित धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट संस्करण को लेकर सुर्खियों में हैं। यह शो 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर दर्शकों के सामने लौट रहा है और इसकी वापसी से फैंस में खासा उत्साह है। शो का नया भाग 29 जुलाई, मंगलवार रात 10:30 बजे से स्टार प्लस पर प्रसारित होने जा रहा है। हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
इसी बीच, स्मृति ईरानी एक निजी समारोह में शिरकत करती नजर आईं। दरअसल, वो मशहूर कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास के घर एक विशेष अवसर पर पहुंचीं – उनकी बेटी अग्रता शर्मा का पहला हरियाली तीज उत्सव मनाया जा रहा था। स्मृति ने न केवल इस मौके पर अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाई, बल्कि अपने स्नेह और अपनापन से सभी का दिल भी जीत लिया।
स्मृति ने निभाया एक आत्मीय रिश्ता, अग्रता को मानती हैं भतीजी
स्मृति ईरानी और कुमार विश्वास के बीच वर्षों से आत्मीय संबंध हैं। वे अग्रता शर्मा को अपनी भतीजी की तरह मानती हैं। शादी के बाद अग्रता का यह पहला तीज का पर्व था और इस मौके पर स्मृति खुद उनके घर पहुंचीं। उन्होंने अग्रता को पारंपरिक तीज उपहार भेंट किए और इस विशेष दिन को यादगार बना दिया। यह मुलाकात इस बात का प्रमाण है कि भारतीय समाज में रिश्ते केवल खून से नहीं, दिल से बनते हैं।
इस उत्सव में स्मृति ने कुमार विश्वास के पूरे परिवार के साथ समय बिताया और तीज की रस्मों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उनका यह भाव भारतीय संस्कृति की उस सुंदर तस्वीर को दर्शाता है जिसमें प्रेम, आदर और अपनापन सबसे ऊपर होता है।














