फॉरप्ले को मजेदार बनाता है महिलाओं का यह कामुक अंदाज, जानें और महसूस करें
By: Ankur Mon, 28 Jan 2019 2:18:27
अक्सर महिलाऐं अपने पुरुष पार्टनर को सेक्स के लिए रिझाने में लगी रहती हैं और उनमें जोश और उत्तेजना लाने के लिए कई तरीके अपनाती हैं। और इस काम को नई ट्रिक्स और अलग अंदाज में किया जाए तो इसका मजा और भी बढ़ जाता हैं। सेक्स का सबसे जरूरी हिस्सा होता है फॉरप्ले जिसके जरिए रोमांस में हॉटनेस का तड़का लगाना आसान हो जाता है। अगर फॉरप्ले को अच्छे से किया जाए तो यह आपकी सेक्स लाइफ को स्पाइसी बना सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लाए हैं जो आपके फॉरप्ले को और भी कामुक बनाएँगे।
* नाखून
महिलाएं लंबे नाखूनों से आसानी से अपने पार्टनर को उत्तेजित कर सकती हैं। ध्यान रहें जब आप अपने नाखूनों से पार्टनर को उत्तेजित कर रही हों तो पार्टनर को हिलने ना दें, नहीं तो उन्हें नाखून चुब सकते हैं।
* उनकी सांसों को महसूस करो
ये फॉरप्ले का सबसे सेक्सी तरीका है। इस ट्रिक के दौरान किसी भी तरह का फीजिकल कॉन्टेक्ट भी जरूरी नहीं है। धीरे से पार्टनर के पास जाएं और उनकी सांसों को महसूस करें। आप दोनों साथ में सांस लेंगे तो पाएंगे दोनों ही बेहद उत्तेजित हो गए हैं। सांसों पर नियंत्रण करते हुए एक-दूसरे को किस करें। बिना एक-दूसरे को छुए एक-दूसरे के होंठों को छुएं।
* जीभ का इस्तेमाल
पार्टनर को कामुक करने के लिए जीभ का इस्तेमाल करें। आप पार्टनर के सेक्सुअल हिस्सों को जीभ से टच करेंगे तो आपको बेस्ट रिजल्ट मिलेगा। जैसे महिलाएं तग सबसे ज्यादा उत्तेजित होती हैं जब उन्हें गर्दन, कान के पिछले हिस्से और जांघों के अंदरूनी हिस्से पर टच किया जाए। वहीं पुरुष को उत्साहित करने के लिए उनकी छाती, गर्दन, कमर के निचले हिस्से और जांघों के अंदरूनी हिस्से पर टच किया जा सकता है।
* बाल
महिलाएं अपने लंबे बालों से खेलते हुए पुरुषों को उत्तेजित करती हैं। बालों से पुरुषों को उत्तेजित करना काफी सेक्सी और चुनौती भरा होता है। अगर आप हाथों का इस्तेमाल किए बिना बालों से पार्टनर को उत्तेजित करना चाहती हैं तो आपको बड़ी ही सावधानी से इस काम को करना चाहिए। ताकि आपका पार्टनर भी आपके साथ लवसेशन को एंज्वॉय कर सके।
* धीरे से बॉडी टच करें
एक बार जब आप और आपका पार्टनर उत्तेजित हो जाए तो आप एक-दूसरे को छुए और धीरे-धीरे एक-दूसरे की बॉडी को छुए और एक-दूसरे को महसूस करें। इस मोड़ पर आकर अब आप अपनी अंगुलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन ट्रिक्स को अपनाकर आप निश्चित तौर पर फॉरप्ले को एंज्वॉय कर सकते हैं।