बेडरूम में इस तरह बनाए अपना सेक्स मूड, चाहकर भी ना नहीं कर सकेगा आपका पार्टनर

By: Ankur Thu, 24 Jan 2019 10:54:51

बेडरूम में इस तरह बनाए अपना सेक्स मूड, चाहकर भी ना नहीं कर सकेगा आपका पार्टनर

हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उसकी सेक्स लाइफ बेहतरीन और मजेदार हो और उसमें रोमांस की कोई कमी ना हो। अब ऐसी सेक्स लाइफ चाहिए तो उसके लिए व्यक्ति को हर तरह से तैयार रहने की जरूरत होती है। खासकर सेक्स के माहौल के बारे में। जी हाँ, बिना माहौल के सेक्स में कोई आनंद नहीं आता हैं अर्थात आस-पास कई चीजें बिखरी रहें और कचरे की तरह सामान फैला रहे तो माहौल नहीं बन पाता हैं। इसलिए सबसे पहले जरूरी हो जाता है कि आप अपने बेडरूम को सेक्स के लिए तैयार करें ताकि आप सेक्स का सही आनंद ले सकें। तो चलिए जानते हैं किस तरह से अपने रूम को सेक्स के लिए तैयार करें।

* कॉर्नर में बेड न रखें

अगर आप अपने बेड को रूम के कॉर्नर में रखेंगी तो इससे बेड के 2 तरफ दीवार होगी और बेड पर चढ़ने और उतरने के लिए आसान एक्सेस नहीं मिलेगा। यह इसलिए जरूरी है कि ताकि आप सेक्स के दौरान बेड के सभी कोनों का इस्तेमाल कर सकें।

* मोमबत्ती जलाएं

कैंडल लाइट डिनर के बाद बात कैंडल लाइट सेक्स की। जी हां, कमरे में कैंडल जलाने का छिपा हुआ मतलब ही यही होता है कि अब आप सेक्स के मूड में हैं। लेकिन सेंटेड कैंडल की जगह प्लेन कैंडल यूज करें क्योंकि कौन सी खुशबू पार्टनर का मूड बदल दे ये आप पहले से बता नहीं पाएंगी। साथ ही कैंडल को कैंडल स्टैंड में ही रखें ताकि किसी तरह की दुर्घटना की आशंका न रहे।

sex tips

* कमरे में रखें एक स्पेशल बॉक्स

बेड के बगल में एक ऐसा बॉक्स रखें जिसमें सारी सेक्सी चीजें भरी हों।।। सेक्स टॉय से लेकर लुब्रिकेंट, कॉन्डम या फिर वे चीजें जिनकी जरूरत आपको रात में सेक्स के बाद पड़ सकती है। ऐसा करने से उस वक्त चीजें खोजने में आपका समय बर्बाद नहीं होगा जब आप पूरी तरह से सेक्स के मूड में होंगे।

* म्यूजिक से बनाएं मूड


लाइटिंग के बाद बाद म्यूजिक की।।। बेडरूम में एक ऐसा स्पेस भी बनाएं जहां आप अपनी सीडी, आइपॉड या म्यूजिक प्लेयर रखें और उनमें सिर्फ वही गाने बजाएं जिन्हें सुनकर आप उत्तेजित महसूस करती हों।

* सैटिन की चादरें

बेड पर रेग्युलर कॉटर चादर की जगह कभी-कभार सिल्की सैटिन की चादर बिछाएं। इस छोटे से बदलाव से न सिर्फ आपका बेड और बेडरूम सेक्स रेडी हो जाएगा बल्कि ऐक्ट के बाद आपको भी अच्छा महसूस होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com