
ओडिशा के कोरापुट जिले में बने दुदुमा झरने पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 22 साल का यूट्यूबर अपने चैनल के लिए यहां वीडियो शूट करने आया था, लेकिन रील बनाने का यह शौक उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया। तेज धार ने उसे इतनी तेजी से बहा दिया कि लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वह पानी में समा गया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रहा है।
ड्रोन से शूट कर रहे थे नजारे
मूल रूप से गंजम जिले के बेरहामपुर का रहने वाला युवक, सागर टुडु, अपने दोस्त के साथ इस झरने पर पहुंचा था। दोनों यहां प्राकृतिक खूबसूरती को ड्रोन कैमरे में कैद कर रहे थे। सागर ने जैसे ही एक बड़े पत्थर पर खड़े होकर पोज़ दिया, तभी अचानक मचाकुंडा डैम से पानी छोड़ा गया। देखते ही देखते झरना उफान पर आ गया और सागर तेज लहरों में बह गया।
वीडियो में दिखा भयावह मंजर
सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि पानी का वेग इतना जबरदस्त था कि युवक खुद को संभालने का कोई मौका नहीं पा सका। वहां मौजूद उसके दोस्त और अन्य पर्यटक लगातार उसे पुकारते रहे, लेकिन कोई भी उसकी ओर बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। सबकुछ कुछ ही सेकंडों में खत्म हो गया।
A Santhal Youtuber (age 22) from Berhampur, Ganjam (Odisha) was swept away at Duduma Waterfall, Koraput while trying to shoot a video.
— do'o kappa (@viprabuddhi) August 24, 2025
Validation from social media has made many people relegate common sense.pic.twitter.com/9IV1vwiHcZ
सोशल मीडिया पर चर्चा
इस भयावह घटना का वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @viprabuddhi नामक यूजर ने शेयर किया। वीडियो सामने आते ही लोग चौंक गए और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ ने युवक की गलती बताई तो कई यूजर्स ने इस हादसे को बेहद दर्दनाक और चेतावनी देने वाला करार दिया।
रेस्क्यू टीम अब भी तलाश में जुटी
दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है और तलाशी अभियान लगातार जारी है।














