सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मोबाइल टावर की सैकड़ों फीट ऊंची चोटी पर चढ़कर गुटखा खाते हुए नजर आ रहा है। उसकी इस खतरनाक हरकत को देखकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए और कई ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बना डाले। इस दृश्य को देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर यह युवक बिना किसी डर के इतनी ऊंचाई तक कैसे पहुंच गया।
गुटखे की पुड़िया फाड़ी और बड़े ठाठ से चबाने लगा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक टावर के टॉप पर बेहद सहजता से खड़ा है। उसके चेहरे पर न तो कोई डर है और न ही जान की परवाह। थोड़ी देर तक आसमान की ओर देखने के बाद वह जेब से गुटखे की पुड़िया निकालता है, उसे इत्मीनान से फाड़ता है और फिर पूरे ठाठ से मुंह में डालकर चबाने लगता है। नीचे खड़े लोगों को यह नजारा इतना डरावना लग रहा है कि कईयों की सांसें थम सी गईं।
नीचे पुलिस भी खड़ी थी, लोग बोले– उतरने के बाद पड़ेगी मार
वीडियो में कुछ लोगों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं, जो कह रहे हैं कि नीचे पुलिस युवक का इंतजार कर रही है और उसे नीचे उतरने के लिए कहा जा रहा है। भीड़ में से कई लोग ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि जब वो नीचे आएगा तो उसकी अच्छे से खबर ली जाएगी। लेकिन युवक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था, वो अपनी ही मस्ती में डूबा हुआ था।
गुटखा किंग बना टावर का बादशाह
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @r.meena71 नामक यूजर ने पोस्ट किया है और यह बताया जा रहा है कि घटना भोपाल की है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में लोग युवक की इस हरकत को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने कहा– "भाई ने रजनीगंधा खाकर सच में दुनिया को अपने कदमों में कर लिया है।" एक अन्य यूजर ने लिखा– "गुटखे का असली प्रचार तो इसने कर दिया है।" एक मजेदार कमेंट में किसी ने लिखा– "अब अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान को डर लगने लगा होगा, क्योंकि गुटखा का असली हीरो तो यही है।"
सनक या साहस?
कुछ लोग जहां युवक की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कईयों ने इसे जानलेवा सनक बताया है। बेशक युवक ने लोगों का ध्यान खींचा है, लेकिन यह भी सच है कि ऐसी हरकतें जान के लिए खतरा बन सकती हैं। इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर 'सेंस' बनाम 'स्टंट' की बहस छेड़ दी है।