भाई को देश की सरहद पर भेजो..., बैंड बाजे पर नाचते हुए युवक को देख लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट; वीडियो वायरल
By: Sandeep Gupta Mon, 23 Dec 2024 09:51:05
शादी-ब्याह का मौसम हो और सोशल मीडिया पर इसकी धूम न हो, ऐसा कैसे हो सकता है! हर प्लेटफॉर्म शादी की तस्वीरों और वीडियोज़ से भरा पड़ा है। दूल्हा-दुल्हन के खास पल से लेकर बारातियों के धमाकेदार डांस तक, हर चीज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शादी में डांस का होना तो जैसे परंपरा बन चुका है। बिना डांस के बारात अधूरी लगती है। कई बाराती तो इतनी मस्ती में होते हैं कि पूरे रास्ते डांस करते-करते ही दुल्हन के दरवाजे तक पहुंचते हैं।
वायरल वीडियो में अनोखा डांस का तड़का
इन दिनों एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। वीडियो में बारात का माहौल दिखाया गया है, जहां पारंपरिक बैंड-बाजे के साथ एक सिंगर गाना गा रहा है। कुछ युवतियां और दो युवक उसी गाने पर झूमकर डांस कर रहे हैं। लेकिन जैसे ही सिंगर देशभक्ति गाना शुरू करता है, उनमें से एक युवक का देश प्रेम अचानक जाग उठता है। डांस छोड़कर वह युवक परेड की मुद्रा में कदमताल करने लगता है। उसका जोश और अंदाज ऐसा है, मानो वह किसी सेना की परेड में हिस्सा ले रहा हो। उसके कदमताल करने का यह मजेदार अंदाज बारातियों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स को भी खूब गुदगुदा रहा है।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @technicaldev427 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 56 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 3 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स ने फनी कमेंट्स की बौछार कर दी है।
एक यूजर ने लिखा, "ऐसा डांस तो सिर्फ बिहार में ही देखने को मिलेगा।" दूसरे ने लिखा, "भाई को देश की सरहद पर भेजो, पूरी बारात सुरक्षित पहुंचेगी।" तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, "नशा उतरते ही भाई फिर से डांस करेगा।"
ये भी पढ़े :
# कभी स्कूल नहीं गई फिर भी यह लड़की बोलती है फर्राटेदार इंग्लिश, जानती हैं 6 भाषाएं, देखें वीडियो
# शख्स के पीछे पहुंच हाथी ने कर दी ऐसी हरकत, यह दिलचस्प वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह...