महिला ने अंतरिक्ष में किया योग, वीडियो हुआ वायरल
By: Priyanka Maheshwari Thu, 29 Sept 2022 5:32:59
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्तोफोरेती (Samantha Cristoforetti) ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अंतरिक्ष यात्री को जीरो ग्रेविटी में इलास्टिक बैंड के साथ योग की मुद्राए करते देख सकते हैं। वह ‘गरुड़ासन’ करती हुईं नजर आ रही हैं।
Yoga in weightlessness? Done!
— Samantha Cristoforetti (@AstroSamantha) September 27, 2022
It’s a bit tricky, but with the right poses (thanks @CosmicKidsYoga!) and some creative freedom you can do it. Take a look! https://t.co/XXEOcFzg4L#MissionMinerva #CosmicKids https://t.co/H2hGPSAWmD
अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्तोफोरेती ने 27 सितंबर को यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- 'भारहीनता में योग? पूरा किया।' यह थोड़ा पेचीदा था, लेकिन कुछ क्रिएटिव आजादी और सही आसान के साथ आप कर सकते हैं। उनके इस ट्वीट को अब तक 800 लाइक्स और वीडियो को 16 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
ये भी पढ़े :
# भोलेनाथ का अनोखा भक्त, 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने निकला पैदल,अब तक कर चुका 4000 km की पदयात्रा