47 साल पुरानी अनोखी व्हिस्की जिसकी कीमत 140 करोड़ से भी ज्यादा!
By: Ankur Mundra Tue, 12 July 2022 6:33:47
शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक हैं, लेकिन कई लोग शराब के इतने दीवाने होते हैं कि इसके लिए भारी कीमत देते हैं। जी हां, कई लोगों को विभिन्न तरह की शराब रखने का शौक होता हैं और इसके लिए वे मनमानी कीमत देने को तैयार रहते हैं। इस बीच आज इस कड़ी में हम आपको एक अनोखी व्हिस्की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 140 करोड़ से भी ज्यादा हैं। आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच हैं। एक शख्स ने दुर्लभ स्कॉच व्हिस्की के एक कास्क (पीपे) को 20 मिलियन डॉलर में खरीदा हैं। यह शख्स अलग-अलग वैरायटी की शराब को अपने शोकेस में इकट्ठा कर रखता है। एशिया के रहने वाले इस शख्स ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि सिंगल माल्ट व्हिस्की नवंबर 1975 की है। इससे पहले इसी साल अप्रैल में एक व्हिस्की 1.2 मिलियन डॉलर की बिकी थी जिसका इसने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, LVMH लग्जरी गुड्स ग्रुप की सहायक कंपनी अर्दबेग ओनर और ग्लेनमोरंगी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी थॉमस मोरादपोर का कहना है कि यह व्हिस्की स्थानीय समुदाय के लोगों के लिए गर्व है। उन्होंने यह दुनिया में सबसे अधिक मांग वाली व्हिस्की में से एक हैं।
यह व्हिस्की दुनिया में कास्क नंबर 3 के तौर पर फेमस है। स्कॉटिश द्वीप इस्ले पर अर्दबेग डिस्टिलरी में 207 साल पहले इसका उत्पादन किया गया था। डिस्टिलरी की तुलना में इस व्हिस्की को दोगुने दाम पर बेचा गया है। साल 1997 में इसके पूरे स्टाॅक को खरीदी गया था। पांच सालों में डिस्टिलरी प्रत्येक पीपे से व्हिस्की की करीब 88 बोतलें बनाएगी और उन्हें खरीदने वाले लोगों तक पहुंचाएगी। इसके एक बोतल की कीमत करीब 43,000 डॉलर है। इस व्हिस्की की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी जिसके बाद सुपरमार्केट मॉरिसन ने इसकी कीमत सिर्फ 3 डॉलर ही रख दी है, लेकिन गलती से हुआ था। डिस्टिलिंग और व्हिस्की निर्माण के चीफ बिल लम्सडेन का कहना है कि मैंने सिर्फ दो या तीन बार ऐसी व्हिस्की का स्वाद लिया है। यह भावनात्मक, सुकून देने वाली खासियत है जो शब्दों में बताना मुश्किल है।
ये भी पढ़े :
# इस फ्रेंच फ्राइज के एक प्लेट की कीमत हैं कई हजारों में, बना डाला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
# इस मंदिर में राक्षसी को पूजा जाता है देवी रूप में, महाभारत काल से जुड़ा इसका इतिहास
# परीक्षा में फेल होने के डर से छात्र ने कॉपी जांचने वाली टीचर को कही हैरान करने वाली बात
# लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला रिपोर्टर ने जड़ा लड़के को थप्पड़, Video वायरल
# दूल्हे के दोस्त ने दुल्हन के सामने कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी