महिला को उसकी पुरानी कार ने जितवाई 40 लाख की लॉटरी, जानें हैरान करने वाला पूरा मामला
By: Ankur Mundra Tue, 06 Sept 2022 8:43:10
किस्मत बड़ी बलवान होती हैं जो अपना रंग दिखाती हैं तो फिर जिंदगी की परेशानियां दूर होने में वक़्त नहीं लगता हैं। आपकी किस्मत को बदलने के लिए सिर्फ एक चीज ही काफी हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं अमेरिका के मैरीलैंड से जहां महिला के लिए उसकी पुरानी कार ने किस्मत का दरवाजा खोलने का काम किया हैं। जी हां, महिला की कार ने उसे 40 लाख की लॉटरी जितवा दी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कैसे हो सकता हैं, तो आइये जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।
बाल्टीमोर की रहने वाली है और उसकी उम्र 43 साल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने दावा किया है कि अपनी क्षतिग्रस्त कार के लाइसेंस नंबर प्लेट का इस्तेमाल करके उसने 50 हजार डॉलर यानी करीब 40 लाख रुपये की लॉटरी जीती है। महिला ने मैरीलैंड लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि उसने एक फूड स्टॉप मिनी मार्ट में अपनी पुरानी कार की नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया था और एक डॉलर की सीधी शर्त लगाने के लिए 'पिक 5' ड्राइंग टिकट खरीदा था। उसे हैरानी तो तब हुई जब उसने देखा कि लॉटरी के सभी नंबर सेम टू सेम थे।
महिला एक झटके में 50 हजार डॉलर यानी करीब 40 लाख रुपये की मालकिन बन गई। हालांकि उसे अपनी जीत पर यकीन ही नहीं हो रहा था। उसने अपनी मां से दो बार लॉटरी टिकट के नंबर्स चेक करने को कहा। जब वह पूरी तरह संतुष्ट हो गई कि उसने सच में एक बड़ी लॉटरी जीत ली है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। महिला ने बताया कि अपनी जीती हुई रकम से वह बकाया बिलों का भुगतान करेगी और साथ ही नई कार की मरम्मत भी कराएगी। इसके अलावा बाकी पैसे वह अपने तीनों बच्चों और एक पोते के इलाज पर खर्च करेगी। उसने बताया कि उसने कभी सोचा ही नहीं था कि वह इतनी बड़ी लॉटरी कभी जीतेगी।
ये भी पढ़े :