विज्ञापन को लेकर चर्चाओं में आई अमीरात एयरलाइन, बुर्ज खलीफा के टॉप पर खड़ी हो गई महिला

By: Ankur Wed, 11 Aug 2021 5:52:23

विज्ञापन को लेकर चर्चाओं में आई अमीरात एयरलाइन, बुर्ज खलीफा के टॉप पर खड़ी हो गई महिला

आज का दौर विज्ञापन का दौर हैं जिसमें सभी अपने उत्पादों को बढ़-चढ़कर दिखाना पसंद करते हैं ताकि वह चर्चा में आए और उनके उत्पादों को लोग ज्यादा उपयोग में ले। विज्ञापन के लिए लोग कई अनोखे तरीके और सोच को अपनाते हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया संयुक्त अरब अमीरात में जहां की एयरलाइन कंपनी अमीरात एयरलाइन ने अपने विज्ञापन के लिए एक महिला को बुर्ज खलीफा के टॉप पर चढ़ा दिया। एयरलाइन कंपनी ने विश्व की सबसे ऊंची इमारतों में लोकप्रिय बुर्ज खलीफा के शीर्ष पर ये विज्ञापन शूट किया है। कंपनी द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरलाइन के क्रू मेंबर की वेशभूषा में एक महिला बुर्ज खलीफा के शीर्ष पर खड़ी है। ये महिला अपने हाथ में पकड़े हुई तख्तियां बता रही है।

महिला का नाम निकोल स्मिथ-लुडविक है। वह विज्ञापन में बुर्ज खलीफा के शीर्ष पर अमीरात एयरलाइन की ड्रेस में तख्तियां पकड़े हुए नजर आती है, जिसमें लिखा होता है, "UAE को UK एम्बर लिस्ट में ले जाने से हमें विश्व में शीर्ष पर होने का एहसास हुआ। अमीरात के लिए फ्लाइट लें। बेहतर उड़ें।" बता दें कि अमीरात एयरलाइन UAE की सबसे बड़ी एयरलाइन है, उसने पिछले दिनों एक इंट्रेस्टिंग विज्ञापन जारी किया है। कंपनी के विज्ञापन में दुबई में बुर्ज खलीफा के टॉप पर एक महिला खड़ी है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत रफ़्तार से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि विश्व की सबसे ऊंची इमारतों की सूची में दुबई की बुर्ज खलीफा बिल्डिंग का नाम भी सम्मिलित है। ऐसे में उसके शीर्ष पर खड़े होना अपने आप में बहादुरी का काम है। निकोल ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के वीडियो को साझा किया है। उन्होंने लिखा कि यह निस्संदेह मेरे द्वारा किए गए सभी रोमांचक स्टंटों में से एक है। अमीरात एयरलाइंस टीम का भाग बनकर प्रसन्नता हुई।

ये भी पढ़े :

# देहरादून : मनचलों द्वारा बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, धुनाई कर किया पुलिस के हवाले

# उत्तरप्रदेश : पति ने फावड़े से काटकर की पत्नी की निर्मम हत्या, दो दिन पूर्व ही आई थी मायके से

# छत्तीसगढ़ : स्वतंत्रता दिवस के जश्न पर मंडराया कोरोना का साया, रायपुर में इस बार नहीं होगी परेड

# महाकाल मंदिर में मिली प्राचीन शिवलिंग-विष्णु की मूर्ति, 9वीं-10वीं शताब्दी के बीच का होने का अनुमान

# सारा ने रिलीज किया ‘मिशन फ्रंटलाइन’ का Poster, पहली बार इंटेंस लुक में दिखीं एक्ट्रेस, करेंगी एक्शन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com