ऑफिस के 70 सहकर्मियों को लड़की ने शादी में बुलाया, आया सिर्फ एक, दुल्हन ने उठाया यह कदम
By: Ankur Mundra Wed, 17 Aug 2022 4:13:02
शादी किसी के लिए भी बहुत यादगार और खुशी का पल होता हैं जिसमें वे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को जरूर शामिल करते हैं। इस मौके पर लोग अपने ऑफिस के सहकर्मियों को भी न्यौता देते हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला चीन से सामने आया हैं जहां दुल्हन ने अपने ऑफिस के 70 सहकर्मियों को शादी में बुलाया था, लेकिन शादी में पहुंचा सिर्फ एक जिससे दुल्हन बहुत नाराज हो गई और उसने ऐसा कदम उठा लिया जो कोई सोच भी नहीं सकता था।
चीन में एक लड़की ने भी अपनी शादी में कुल 70 सहकर्मियों को इनवाइट किया था। हालांकि जिस दिन उसकी शादी थी, वहां उसके साथ काम करने वाला सिर्फ एक ही शख्स पहुंचा। ये देखकर लड़की दुखी हो गई और उसने ऐसा कदम उठाया, तो हैरान करने वाला था।
चीन के एक दफ्तर में काम करने वाली महिला की शादी जब तय हुई, तो उसने अपने ऑफिस में इसका निमंत्रण करीब 2 महीने पहले ही दे दिया। उसने करीब 70 लोगों को अपना शादी में आने के लिए इनविटेशन दिया था। हालांकि जिस दिन शादी हुई, 70 में से सिर्फ 1 शख्स पहुंचा, जो उसके अंडर काम सीख रहा था। दुल्हन को इसकी वजह से 6 टेबल्स पर सर्व किया जाने वाला खाना फेंकवाना पड़ा और अपने पूरे परिवार के आगे शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। महिला को ये बात इतनी ज्यादा खल गई कि उसने अगले ही दिन अपनी नौकरी छोड़ दी।
ये भी पढ़े :
# Video : शख्स ने किया कुछ ऐसा कि रेंगने के बजाय पैरों पर चलने लगा सांप!
# अब लड़कों को गर्लफ्रेंड दिलाने का काम करेंगे उनके पालतू कुत्ते, जानें क्या है मामला