महिला ने सर्जरी से वजन तो घटाया लेकिन स्किन का हुआ बुरा हाल, जानें पूरा मामला
By: Ankur Mundra Sun, 27 Feb 2022 10:01:59
वजन बढ़ना आज के समय में कई लोगों की परेशानी बन चुका हैं जिसे कम करने के लिए लोग जिम में पसीना बहाने के साथ ही डाइट भी करते हैं। लेकिन कई लोग इसके लिए सर्जरी का इस्तेमाल भी करते हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां महिला ने सर्जरी से वजन तो घटाया उसकी स्किन का हाल बुरा हो गया। हम बात कर रहे हैं अमेरिका के ‘चेसी मे’ की जिन्होनें दिसंबर 2019 में बेरिएट्रिक स्लीव सर्जरी की मदद से 108 किलो वजन कम किया। महिला ने अपनी कहानी टिकटॉक पर सुनाई।
चेसी ने बताया कि उनके उल्टे-सीधे खाने की वजह से वजन काफी बढ़ गया था। बढ़ते वजन के कारण वो परेशान रहती थी। उनके मेंटल हेल्थ पर इसका बुरा असर पड़ रहा था। इस सर्जरी को करवाने से पहले उनका वजन 178 किलो था, लेकिन जब उन्होंने सर्जरी करवाई, तो उनका वेट 70 किलो हो गया। इस ट्रांस्फॉरमेशन की फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इस सर्जरी के बाद उनकी स्किन काफी ढीली होकर लटकने लगी। अब वो शरीर पर मौजूद ढीली स्किन को हटाना चाहती हैं। जिसके लिए वह पैसे इकट्ठे कर रही हैं।
डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि उनके अब कुल मिलाकर तीन से चार ऑपरेशन होंगे। अब इन ऑपरेशन्स का खर्चा इंश्योरेंस में कवर नहीं होगा। ऐसे में उन्होंने GoFundme नाम का एक कैंपेन भी चलाया। जिससे उन्होंने 7.5 लाख रुपये भी रुपए भी इकट्ठे कर लिए है। ‘चेसी मे’ की इस बीमारी को लेकर डॉक्टरों का कहना कि Panniculectomy नाम की सर्जरी करनी होगी, जिसमें तकरीबन 5 घंटों का समय लगेगा और इसी सर्जरी के साथ उनकी लटकी हुई स्किन को उनके शरीर से अलग किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘चेसी मे’ एक फेमस टिकटॉकर है जहां उन्हें 2 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : चोर करने आए थे चोरी लेकिन लड़की की चालाकी पड़ी उनको भारी!
# आपकी इन गलतियों की वजह से अंडरआर्म्स पड़ जाते हैं काले, गोरा बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
# महिला को हुई अनोखी बीमारी! 16 रात बेहोश रहने के बाद चली गई याददाश्त, भूली पिछले 20 साल की यादें
# 24 घंटे तक युवक के प्राइवेट पार्ट में फंसी रही बैटरी, 5 महीने बाद हुआ कुछ ऐसा कि करनी पड़ी सर्जरी
# रूस के हवाई हमलों के सायरन के बीच यूक्रेन के इस कपल ने रचाई शादी!