BHC : क्लर्क के 129 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें चयन और वेतन के बारे में
By: Rajesh Mathur Thu, 23 Jan 2025 5:58:16
बॉम्बे हाई कोर्ट (BHC) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिककेशन जारी किया है। कुल 129 क्लर्क पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार (22 जनवरी) से शुरू हो गई। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 5 फरवरी है। लास्ट डेट के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन होना जरूरी है। लॉ में डिग्री वालों को प्रेफरेंस मिलेगी। जीसीसी-टीबीसी सर्टिफिकेट या आईटीआई से 40 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश टाइपिंग और एमएस ऑफिस, वर्ड स्टार-7, ओपन ऑफिस का सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो यह 18 से 38 वर्ष रखी गई है। एससी, एसटी, ओबीसी, एसबीसी वर्ग को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपए देने होंगे। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को भी आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का ही भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
बॉम्बे हाईकोर्ट क्लर्क भर्ती की चयन प्रक्रिया में तीन फेज शामिल होंगे-लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और वॉयवा। इनमें प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। टाइपिंग टेस्ट और वॉयवा का शेड्यूल लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बाद में जारी किया जाएगा। साथ ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट केवल कंप्यूटर पर लिया जाएगा। चयनितों को S-10 पे मैट्रिक्स के तहत 29200 रुपए से 92300 रुपए प्रति माह के वेतनमान के साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटbhc.gov.inपर जाना होगा।
- अब होमपेज पर एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक विवरणों का उपयोग करकेपंजीकरण करें।
- अपने पंजीकरण क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- यहां आवश्यक दस्तावेज़ निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
- आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें।
- साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
ये भी पढ़े :
# मीठी सेवइयों का मजा लेने के लिए ना करें किसी अवसर का इंतजार, किसी भी दिन बनाएं #Recipe
# राहुल गाँधी की रैली से पहले सीएम ने जीजी ब्रिज का नाम बदलकर किया 'डॉ. भीमराव अंबेडकर ब्रिज'
# नीमकाथाना जिले का दर्जा समाप्त करने पर Raj. High Court ने माँगा सरकार से जवाब