मालकिन को हुआ नौकर से प्यार और कर डाला इजहार, जानें क्या हुआ उसके बाद
By: Ankur Mundra Mon, 01 Aug 2022 7:19:22
कई बार हमारे आसपास से ऐसी खबरें आती हैं जो हैरान कर देती हैं। सोशल मीडिया के इस जमाने में तो अब दूर-दराज की खबरें भी मिलती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको पाकिस्तान के एक अनोखे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक मालकिन को अपने यहां नौकरी करने वाले नौकर से प्यार हो गया। सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है। इस बात का खुलासा खुद महिला नाजिया ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए किया हैं। महिला की चर्चा न केवल पाकिस्तान में हो रही है बल्कि दुनियाभर में सोशल मीडिया पर हो रही है।
जी दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वाली नाजिया ने घर के कामकाज के लिए एक नौकर रखा। नौकर का नाम सूफियान है। वहीं नाजिया ने इंटरव्यू में बताया कि वह घर में अकेली रहती थीं। उनका कोई अपना नहीं था, ऐसे में वह एक नौकर की तलाश कर रही थीं, जिसपर वो भरोसा कर सकें। कुछ समय बाद किसी दोस्त ने सूफियान को रखने की सलाह दी तो नाजिया ने उसे काम पर रख लिया। वह उसे 18 हजार रुपये प्रति माह तन्ख्वाह देती थीं।
नाजिया ने बताया कि सूफियान को लेकर लोगों ने जितनी तारीफ की थी वो उससे भी कहीं ज्यादा अच्छे हैं। कुछ समय बाद नाजिया सूफियान के काम करने के तरीके और विचार से प्रभावित होने लगीं और धीरे-धीरे नाजिया को सूफियान से प्यार हो गया। वहीं उसके बाद एक दिन नाजिया ने सूफियान से अपना प्रेम जाहिर किया और यह देखकर सूफियान चौंक गए हालाँकि उन्होंने हाँ कह दिया। उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली। नाजिया ने बताया कि सूफियान उनका बहुत ख्याल रखते हैं और प्यार से कैटरीना कैफ बुलाते हैं। वहीं नाजिया उनको सलमान खान बुलाती हैं।