लड़की ने ऑनलाइन मंगाया पराठा, होटल ने सांप की खाल में पैक करके भेजा

By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 May 2022 10:33:07

लड़की ने ऑनलाइन मंगाया पराठा, होटल ने सांप की खाल में पैक करके भेजा

केरल के तिरुअनंतपुरम (Thiruvananthapuram) से एक बेहद ही चौका देने वाली खबर सामने आई है। यहां, एक लड़की ने अपने परिवार के लिए ऑनलाइन पराठा ऑर्डर किया था। लेकिन जब पराठे की डिलीवरी हुई तो सबके होश उड़ गए। दरअसल, जब लड़की ने ऑर्डर खोला, तो ये जिस न्यूजपेपर में लिपटा हुआ था उसके साथ सांप की खाल भी थी। सांप की खाल देखकर परिवार वाले सदमे में आ गए और इसकी शिकायत पुलिस से की। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने होटल को अस्थाई रूप से बंद करा दिया। इसके साथ ही होटल प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि जब तक होटल की साफ-सफाई नहीं हो जाती होटल को नहीं खोला जाएगा।

snake skin,paratha,online order,kerala restaurant

शिकायत के बाद इलाके के फूड सेफ्टी ऑफिसर अर्शिका बशार ने कहा, 'हमने तुरंत होटल का निरीक्षण किया। वहां खराब स्थिति में काम किया जा रहा था। रसोई में पर्याप्त रोशनी नहीं थी और कचरा बाहर फेंका हुआ देखा गया था। आउटलेट को तुरंत बंद कर दिया गया और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।'

उन्होंने आगे बताया, 'हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि सांप की खाल पैकिंग वाले अखबार में थी। पराठे को उसी अखबार में पैक किया गया था।'

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com